नयी दिल्लीः आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा लगाये गये आरोप पर भाजपा उपाध्यक्ष शेर सिंह डारग ने सफाई दी. डागर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आम आदमी पार्टी ने जो स्टिंग जारी किया वह झूठा है. मैंने आप के विधायक को किसी तरह का ऑफर नहीं दिया. जिस विधायक ने मुझपर यह आरोप लगाया है वह मुझसे मिलने मेरे घर आया था. उसने कहा कि वह भाजपा ज्वाइन करना चाहता है. मैं एक किसान का बेटा हूं, मेरे घर कोई आता है, तो मैं उसे भगा नहीं सकता उसे पानी पिलाना मेरा फर्ज है. उन्होंने मेरे घर आकर मुझसे भाजपा में शामिल होने की बात कही. डागर ने भारतीय जनता पार्टी की प्रतिक्रिया पर सहमति जताते हुए कहा कि पार्टी मेरा बचाव क्यों करेगी उन्हें इस विषय में कोई जानकारी नहीं है.
Advertisement
डागर ने कहा, आरोप साबित हुए, तो राजनीतिक जीवन से सन्यास लूंगा
नयी दिल्लीः आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा लगाये गये आरोप पर भाजपा उपाध्यक्ष शेर सिंह डारग ने सफाई दी. डागर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आम आदमी पार्टी ने जो स्टिंग जारी किया वह झूठा है. मैंने आप के विधायक को किसी तरह का ऑफर नहीं दिया. जिस विधायक ने मुझपर […]
मुझे इस पूरे मामले की जानकारी पार्टी को भी देनी है. डागर ने आप पर आरोप लगाते हुए कहा, आम आदमी पार्टी का चरित्र ऐसा ही रहा है वह किसी पर भी आरोप लगा देती है. नीतिन गडकरी ने भी उनपर मानहानि का मुकदमा किया है. उन्होंने मेरी प्रतिष्ठा पर दाग लगाया है. मैं भी उन पर मुकदमा करूंगा. आप के लोग अच्छी तरह जानते है कि भाजपा सरकार बना लेगी. भाजपा को सरकार बनाने से रोकने के लिए ये लोग इस तरह का षड़यंत्र कर रहे हैं. अगर उनका लगाया यह आरोप साबित होता तो मैं राजनीतिक जीवन से संन्यास ले लूंगा. भाजपा से उन्हें निकाले जाने के सवाल पर डागर ने कहा कि पार्टी में कुछ लोग है जिन्हें मेरे निष्कासन से फायदा मिलेगा. वह मेरे जीवन से डर रहे हैं इसलिए भी ऐसा प्रयास किया जा रहा है. गौरतलब है किआम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर जोरदार हमला बोला है. केजरीवाल ने दिल्ली में सरकार बनाने जा रही भाजपा पर जोड़-तोड़ करने का आरोप लगाया है. केजरीवाल ने आज प्रेस कांफ्रेस कर भाजपा पर आरोप लगाया है कि वह दिल्ली में खरीद फरोख्त कर सरकार बनाने की कोशिश कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement