14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इमरजेंसी से देश में भय का माहौल बना : मनमोहन सिंह

नयी दिल्ली : जब देश में आपातकाल लगा था, तो वह निर्णय पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के लिए हैरान करने वाला निर्णय था. मनमोहन सिंह का मानना है कि देश में इमरजेंसी लगाये जाने से भय का माहौल पैदा हुआ था. उक्त बातों का खुलासा उनकी बेटी की पुस्तक से हुआ है. मनमोहन सिंह की […]

नयी दिल्ली : जब देश में आपातकाल लगा था, तो वह निर्णय पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के लिए हैरान करने वाला निर्णय था. मनमोहन सिंह का मानना है कि देश में इमरजेंसी लगाये जाने से भय का माहौल पैदा हुआ था. उक्त बातों का खुलासा उनकी बेटी की पुस्तक से हुआ है.

मनमोहन सिंह की बेटी दमन सिंह ने अपनी पुस्तक (स्ट्रक्टिली पर्सनल मनमोहन एंड गुरशरण) में अपने पिता को उद्धृत करते हुए लिखा है, यह आश्चर्यजनक था. उस वक्त अशांति थी, लेकिन किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि श्रीमती गांधी इतना आगे चली जायेंगी. यह पुस्तक दमन की अपने माता-पिता के साथ की गयी बातचीत तथा पुस्तकालयों एवं अभिलेखागारों में बिताये समय पर आधारित है.

जब दमन ने अपने पिता से पूछा कि आपातकाल ने सरकारी नौकरशाहों को कैसे प्रभावित किया तो पूर्व प्रधानमंत्री ने जवाब दिया, मेरा मानना है कि उस दौरान वक्त की पाबंदी और अनुशासन पर ज्यादा जोर था. कुछ अच्छी चीजें हुईं, लेकिन मेरा मानना है कि देश में भय का माहौल था. मनमाने ढंग से गिरफ्तारियां हुईं और लोगों को हिरासत में लिया गया. मनमोहन सिंह के अनुसार, देश में बहुत अशांति थी, खासकर परिवार नियोजन कार्यक्रम के कारण. इसे दिल्ली और उत्तरी प्रांतों में लागू किया गया था.

उनका मानना था कि संजय गांधी संविधान से इतर सबसे महत्वपूर्ण शक्ति थे.मनमोहन सिंह ने कहा, उनका (संजय) बहुत प्रभाव था. उनके सीधे हितों से जुडी चीजों को संभाल रहे कई लोगों का मानना था कि वे काफी दबाव महसूस करते थे.दमन सिंह की पुस्तक के अनुसार आपातकाल के बाद मोरारजी देसाई की अगुवाई में जनता पार्टी की सरकार बनी तो कई अधिकारियों को ठिकाने लगा दिया गया, लेकिन सिंह को उनके स्थान पर बरकरार रखा गया.

मनमोहन सिंह ने शुरुआत में महसूस किया कि देसाई उनके प्रति ज्यादा लगाव नहीं रखते थे.इस पुस्तक में मनमोहन सिंह को उद्धृत करते हुए कहा गया है, ह्यह्यजब मोरारजी देसाई प्रधानमंत्री बने तो उन्हें बताया गया कि मैं पिछली सरकार के काफी करीब था. इसलिए शुरुआत में वह काफी कठोरता से पेश आए. परंतु कुछ समय के बाद उनका मुझसे लगाव हो गया. मोरारजी देसाई निष्पक्ष रुप से संतुलित थे, हालांकि लोगों ने उन्हें एक कठोर व्यक्ति के तौर पर गलत ढंग से समझ लिया. मेरा मानना है कि वह सतही स्तर पर काफी कठोर थे लेकिन एक जिम्मेदार व्यक्ति भी थे.

पुस्तक के मुताबिक मनमोहन सिंह का कहना है कि उन्हें 1991 में पीसी अलेकजेंडर ने जब पी वी नरसिम्हा राव की ओर से वित्त मंत्री बनने का प्रस्ताव देने के लिए फोन किया तो वह सो रहे थे और यह उनके लिए अप्रत्याशित था. मनमोहन सिंह के अनुसार राव की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका यह रही कि उन्होंने उन्हें उदारीकरण की प्रक्रिया की इजाजत दी तथा अपना पूरा सहयोग दिया.पूर्व प्रधानमंत्री का कहना है कि राव उदारीकरण को लेकर पहले थोडा संशय में थे, लेकिन उन्होंने उनको मनाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें