नयी दिल्ली:दिल्ली के पॉश इलाके के साउथ एक्सटेंशन-1 में विजय माल्या के एक दफ्तर में आग लगने की खबर आयी है. रिंग रोड में स्थित विजय माल्या के स्वामित्व वाली यूनाइटेड स्पिरिट्स में आज सुबह आग लग गयी. घटना मे किसी के हताहत होने की खबर नहीं आयी है.
दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें साउथ एक्सटेंशन-1 के बाजार में आग लगने के बारे में 8 बजकर 57 मिनट पर सूचना मिली. मौके पर चार दमकल गाडियां भेजी गईं.घटना की वजह से रिंग रोड पर यातायात बाधित हो गया.