नयी दिल्ली: आतंकग्रस्त लीबिया में फंसे भारतीयों को सुरक्षित देश वापस लाने के लिए एयर इंडिया का विमान आज ट्यूनीशिया के लिए रवाना हो गया. यह विमान लीबिया में फंसे करीब 200 भारतीयों को वापस लाने के लिए भेजा गया है.
बोइंग 777-एलआर (लॉंग रेंज) इन लोगों को वापस लाने के लिए जेरबा की उडान पर है. यह आठ घंटे लंबी उडान होगी और फंसे भारतीयों को लेकर कल सुबह लौटेगी.एयर इंडिया युद्धग्रस्त इराक और लीबिया के लिए पहले से ही नियमित उडान भेज रही है.
गौरतलब है कि बीते मंगलवार को विदेश मंत्रालय की पहल से एक विशेष विमान से लीबिया में फंसी 44 भारतीय नर्सों को सुरक्षित देश्ा वापस लाया गया.ये नर्सें लीबिया के अलग अलग अस्पतालों में काम करती थीं. इन्हें दुबई के मार्ग से कोच्ची लाया गया था.
लीबिया से दस औरनर्सेंकेरल पहुंचीं
हिंसाग्रस्त लीबिया के विभिन्न अस्पतालों में कार्यरत भारतीय मूल की दस और नर्सें आज सुबह दुबई से कोच्ची पहुंचीं.
हवाईअड्डे के अधिकारियों ने कहा कि त्रिपोली मेडिकल कॉलेज अस्पताल में काम करने वालीं ये सभी नर्सें दुबई से अमीरात के विमान से पहुंची.
कोट्टायम, इदुक्की, एर्नाकुलम और पत्तनमथिट्टा जिलों की निवासी इन नर्सों को नॉन रेजिडेंट केरलाइट अफेयर्स (केरल मूल के गैर निवासी मामले) के अधिकारियों ने यात्रा खर्च के रुप में दो-दो हजार रुपये दिए.