मुंबई : महाराष्ट्र में लगातार राजनीतिक हालात बदल रहे हैं. राष्ट्रपति शासन लगाये जाने के बाद कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना ने ताबड़तोड़ प्रेस कॉन्फ्रेंस किये. सभी ने राष्ट्रपति शासन लगाये जाने को लेकर केंद्र सरकार व राज्यपाल की जमकर आलोचना की. भाजपा की ओर से भी सरकार बनाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसके संकेत बीजेपी नेता नारायण राणे ने दिये हैं.
राणे ने संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा, हमें नहीं लगता कि शिवसेना और एनसीपी सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा, भाजपा लगातार रातनीतिक हालात पर नजर बनाये हुए है और हम अब भी सरकार बना सकते हैं. उन्होंने कहा, सरकार बनाने के मुद्दे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ मुलाकात हुई है. उम्मीद है कि जल्द स्थिर सरकार बनेगी. राज्य की जनता ने महायुति (बीजेपी-शिवसेना गठबंधन) को स्पष्ठ जनादेश दिया है. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि कांग्रेस और एनसीपी शिवसेना को उल्लू बनाने की कोशिश कर रहीं हैं.
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, राज्य की जनता ने हमें (भाजपा-शिवसेना) स्पष्ट बहुमत दी, लेकिन सरकार ना बनना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा, महाराष्ट्र में जल्द बनेगी स्थिर सरकार.