लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने हत्या और लूट सहित सात आपराधिक मामलों में फरार चल रहे कुख्यात अपराधी संदीप तिवारी को कल अयोध्या में गिरफ्तार कर लिया है.
एसटीएफ प्रवक्ता ने बताया कि वर्ष 2012 में फैजाबाद के मसोधा इलाके में एक सेल्समैन तथा इसी वर्ष फैजाबाद के तारुन थाना क्षेत्र में एक एलआईसी एजेंट को गोली मारकर लूटने के अभियुक्त संदीप तिवारी को कल अयोध्या कोतवाली क्षेत्र में गिरफ्तार कर लिया गया है.
उन्होंने बताया कि तिवारी के खिलाफ फैजाबाद जिले के विभिन्न थानों में सात आपराधिक मामले दर्ज हैं और उसकी गिरफ्तारी पर दस हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था.