मुंबई : मुंबई के उपनगरीय इलाके में स्थित इंडसइंड बैंक के कार्यालय में आग लग जाने से चार लोगों की मौत हो गयी और 13 अन्य घायल हुए हैं.
अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि अंधेरी स्थित एमआईडीसी में इंडसइंड बैंक के कार्यालय में शार्ट सर्किट की वजह से कल आधी रात के करीब आग लग गई, जिसमें दम घुटने से चार कर्मचारियों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए.
एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि कार्यालय के प्रवेश द्वार से कर्मचारी बाहर नहीं निकल सकते थे, जिस कारण बैंक के चार कर्मचारियों की मौत हो गई.
सूत्रों ने बताया कि भवन की सातवीं मंजिल पर हवा के बाहर जाने का भी कोई जरिया नहीं था, जिस कारण धुआं बाहर नहीं निकल सका और हालात बदतर हो गए.
अधिकारियों ने बताया कि घायल हुए लोगों में से 11 को सेवन हिल्स अस्पताल में, जबकि अन्य दो घायलों को होली स्पीरिट अस्पताल में भर्ती कराया गया है.