कांग्रेस में बगावत,वीरेंद्र सिंह भाजपा में हो सकते हैं शामिल
नयी दिल्ली: हरियाणा कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद बीरेंद्र सिंह गुरुवार को संवाददाताओं से बातचीत के दौरान फफक कर रो पड़े. बीरेंद्र सिंह ने कहा मैं 40 साल से कांग्रेस का सैनिक रहा,जी जान लगाकर काम किया और आज मेरे सामने ये हालात हैं.
उन्होंने कहा कि मुझे कांग्रेस छोड़ने का बहुत दर्द है. मैंने पार्टी के लिए बहुत कुछ किया,लेकिन अब पार्टी की हालत देखकर बहुत खराब लगता है. पूर्व मंत्री नटवर सिंह के दावे पर बोलते हुए बीरेंद्र सिंह ने कहा कि नटवर सिंह का दावा मजबूत है. उन्होंने ने भी स्वीकार किया कि सोनिया गांधी ने राहुल के दबाव के कारण ही प्रधानमंत्री नहीं बनीं थीं.गौरतलब हो कि हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हु्ड्डा का विरोध करने पर और भाजपा अध्यक्षअमित शाहसे मुलाकात करने पर कांग्रेस ने बीरेंद्र सिंह को पार्टी के कार्यसमिति से हटा दिया.
* मुख्यमंत्री हुड्डा के घोर विरोधी रहे हैं बीरेंद्र
कांग्रेस छोड़ने वाले हरियाणा के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद बीरेंद्र सिंह को भूपेंद्र सिंह हुड्डा के विरोधी के रूप में जाना जाता है. बीरेंद्र सिंह ने हरियाणा के बिजली मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके अजय यादव का भी जोरदार समर्थन किया था और कहा था कि अगर कांग्रेस हुड्डा को नहीं हटाती है तो और भी मंत्री इस्तीफा दे सकते हैं.
* भाजपा में शामिल होने के संकेत
कांग्रेस को छोड़ चुके बीरेंद्र सिंह भाजपा में शामिल हो सकते हैं. दो दिन पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात के बाद यह कयास लगाये जा रहे हैं कि बीरेंद्र सिंह भाजपा में शामिल हो सकते हैं.