जम्मू: पवित्र अमरनाथ गुफा में दर्शन के लिए तीथ्रयात्रियों का 34वां जत्था आज दक्षिण कश्मीर हिमालय स्थित अमरनाथ गुफा के दर्शन के लिए कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यहां से रवाना हुआ.
पुलिस ने बताया कि आज रवाना हुए 409 तीर्थयात्रियों में 255 पुरुष, 55 महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं.ये तीर्थयात्री आज तडके चार बजकर पांच मिनट पर 12 वाहनों के काफिले में सवार होकर जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुये.
उन्होंने बताया कि यह काफिला जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बटोटे को पहले ही पार कर गया है और आज शाम अपने गंतव्य स्थल बालटाल और पहलगाम स्थित आधार शिविरों में पहुंच जाएगा.
आज रवाना होने वाले सारे तीर्थयात्रियों को मिलाकर अमरनाथ के दर्शन के लिए जम्मू आधार शिविर से अब तक कुल 52,481 तीर्थयात्री रवाना हो चुके हैं.