नयी दिल्ली : दिल्ली में रविवार रात को पोस्टर लगाने के आरोप में आम आदमी पार्टी के चार कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस ने आप कार्यकर्ताओं को बिना इजाजत पोस्टर लगाने के आरोप में गिरफ्तारकिया है.
इधर इस मामले में दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती ने इस कार्रवाई को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. भारती ने कहा कि दिल्ली भाजपामय हो गयी है. जहां देखिए भाजपा के पोस्टर लगे हुए हैं.
अगर हमने पोस्टर लगा ही दिया तो क्या अपराध हो गया. भारती ने कहा कि सबके लिए एक जैसा कानून होना चाहिए. उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट का आरोप लगाया है.
बताया जा रहा है कि आप कार्यकर्ता दिल्ली में 3 अगस्त को अरविंद केजरीवाल की होने वाली रैली के लिए पोस्टर लगाने गये थे.
This is d poster 4 which 4 AAP volunteers r detained 4 over 6 hrs in Malviya Nagar PS. Do you find it objectionable? pic.twitter.com/ifhXALQchz
— Adv. Somnath Bharti: इंसानियत से बड़ा कुछ नहीं! (@attorneybharti) July 28, 2014
These are d 4 volunteers who have been detained by ACP Nishant 4 over 8 hours now for sticking 3 Aug Rally posters. pic.twitter.com/4B47xg7Mwi
— Adv. Somnath Bharti: इंसानियत से बड़ा कुछ नहीं! (@attorneybharti) July 28, 2014