संगरुर (पंजाब):आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को कहा कि वह ‘सीमित संसाधनों’ के कारण हरियाणा, महाराष्ट्र, जम्मूू-कश्मीर और झारखंड में होनेवाले विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगी. बहरहाल, ‘आप’ के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी की तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद कहा कि पार्टी 21 अगस्त को पंजाब में दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव लड़ेगी.
केजरीवाल ने देश भर के पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे दिल्ली विधानसभा चुनावों पर ध्यान दें. आरोप लगाया कि दिल्ली के उप-राज्यपाल नजीब जंग भाजपा के दबाव में आकर दिल्ली में चुनावों की घोषणा नहीं कर रहे. भाजपा पर दिल्ली में सरकार बनाने की कोशिश के तहत विधायकों को मंत्री पद का लालच देकर खरीदने का आरोप भी लगाया. भाजपा ‘आप’ के एक भी विधायक को खरीद पाने में बुरी तरह नाकाम रही. वरना, उप-राज्यपाल ने भाजपा को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित कर लिया होता.’