लखनऊः डीएसपी जिया उल हक की हत्या मामले में सीबीआई उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राज भैया का लाइ डिटेक्टर टेस्ट करवाना चाहती है.
सीबीआई ने इसके लिए स्पेशल कोर्ट से इजाजत मांगी है. खबरों के अनुसार हत्या के मामले में सीबीआई राज भैया के खिलाफ और सबूत जमा करने की कोशिश कर रही है. अगर अदालत सीबीआई को पोलिग्राफ टेस्ट की इजाजत दे देती है तो सीबीआई के पास राजा भैया के खिलाफ ठोस सबूत जमा हो जायेंगे.
गौरतलब है कि जिया उल हक की पत्नी प्रवीण आजाद ने राजा भैया पर उनके पति की हत्या का आरोप लगाया था जिसके बाद उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था.