नयी दिल्ली : दिल्ली के गौतम नगर कालोनी में शनिवार देर रात एक महिला (40) व उसकी 22 वर्षीय बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. खबर है दरिंदों ने दोनों के साथ पहले रेप किया फिर बाद में बुरी तरह पिटाई भी की.
सूत्रों के हवाले से खबर है कि महिला की बेटी की मौत हो गई,जबकि मां की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. पीड़ित को लोकनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल दिल्ली पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है.पुलिस के अनुसार मां-बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया,फिर उनकी पिटाई कर हत्या करने की कोशिश की गई. पुलिस ने मामले में प्रेम प्रसंग की संभावनाओं को भी खारिज नहीं किया है.