नयी दिल्ली:दिल्ली में सरकार को लेकर हलचल काफी तेज है. भाजपा विधायक रामवीर सिंह विधूड़ी ने दावा किया है कि आप के सात विधायक पार्टी में शामिल होने आये थे. विधायकों ने दावा किया कि कुल 17-18 विधायक भाजपा में शामिल होना चाहते हैं. विधूड़ी ने दावा किया है कि विधायक अरविंद केजरीवाल से तंग आ चुके हैं और दिल्ली में चुनाव नहीं चाहते हैं.
इस बीच एक और खबर ये है कि सोमवार को केजरीवाल की एलजी से मुलाकात होगी. केजरीवाल ने एलजी से मिलने का समय मांगा था. एलजी नजीब जंग में सोमवार की सुबह 10 बजे का समय दिया है. उधर, कांग्रेस महासचिव शकील अहमद का कहना है कि मोदी सरकार की नाकामी के कारण चुनाव में जाने से बच रही है.
उधर भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने कहा है कि भाजपा जोड़तोड़ की राजनीति नहीं करती है. दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि कांग्रेस के विधायक एकजुट हैं.