नयी दिल्ली, : लोकसभा में आज मोदी सरकार के पहले बजट पर चर्चा के दौरान पूनम महाजन के भाषण की विभिन्न दलों ने सराहना की. वे भाजपा के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन की पुत्री हैं।तृणमूल कांग्रेस के सौगत राय ने पूनम को आने वाले दिनों का नेता बताया, कांग्रेस की सुष्मिता देव, रंजीत रंजन, एवं सत्ता पक्ष के अनेक सदस्यों ने इसे अच्छा भाषण बताया.
आम बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए उत्तर मध्य मुम्बई से भाजपा सांसद पूनम महाजन ने आधे घंटे से अधिक तक धाराप्रवाह बोलती रहीं, उन्होंने कहा कि यह बजट गरीब, पिछडा, अल्पसंख्यक, किसान, कामगार, युवा, महिलाओं और समाज के सबसे निचले पायदान के लोगों को आगे बढाने वाला बजट है. 10 वर्षो में पटरी से उतरी अर्थव्यवस्था को इस बजट में वापस पटरी पर लाने का खाका पेश किया गया है. विनिर्माण क्षेत्र पर जोर देकर जहां रोजगार सृजन की पहल की गई है, वहीं इसके माध्यम से छोटे एवं मंझोले उद्योगों को भी बढावा दिया गया.
पिता को किया याद
संसद में पूनम ने अपने पिता प्रमोद महाजन को याद करते हुए कहा कि उनके पिता बचपन में ही उनसे भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के पहलुओं के बारे में बताया करते थे.पूनम ने कहा कि सरकार बनने के पहले 40 दिनों में ही कर छूट से मध्यम वर्ग को राहत देने की पहल की गई है, साथ ही उत्पाद एवं सेवा कर :जीएसटी: की दिशा में आगे बढने की पहल की गई है.पूनम ने कहा कि मुम्बई का देश की अर्थव्यवस्था में काफी योगदान है, ऐसे में मुम्बई में आवास, सडक समेत अन्य आधारभूत संरचना के विकास के लिए कोष आवंटित किया जाना चाहिए.