- महिला क्रू मेंबर्स ने एमआइ-17 वी5 उड़ाया
- मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बधाई दी
Advertisement
रांची की बेटी अमन निधि ने रचा इतिहास
नयी दिल्ली : ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी चॉपर के क्रू मेंबर्स में सभी महिलाएं हैं. फ्लाइट लेफ्टिनेंट पारुल भारद्वाज ऐसी पहली महिला पायलट हैं, जिन्होंने एमअाइ -17 वी 5 चॉपर उड़ाया है. फ्लाइंग ऑफिसर अमन निधि भारतीय वायुसेना की पहली महिला पायलट हैं, जो रांची की हैं.फ्लाइट लेफ्टिनेंट हिना जायसवाल चंडीगढ़ की […]
नयी दिल्ली : ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी चॉपर के क्रू मेंबर्स में सभी महिलाएं हैं. फ्लाइट लेफ्टिनेंट पारुल भारद्वाज ऐसी पहली महिला पायलट हैं, जिन्होंने एमअाइ -17 वी 5 चॉपर उड़ाया है. फ्लाइंग ऑफिसर अमन निधि भारतीय वायुसेना की पहली महिला पायलट हैं, जो रांची की हैं.फ्लाइट लेफ्टिनेंट हिना जायसवाल चंडीगढ़ की हैं और वह एयर फोर्स की पहली महिला फ्लाइट इंजीनियर हैं. फ्लाइट लेफ्टिनेंट पारुल भारद्वाज (कैप्टन), अमन निधि (को-पायलट) और हिना जायसवाल ने एयरक्राफ्ट को उड़ाया. इसके साथ ही तीनों देश की पहली ‘ऑल वीमन क्रू’ का हिस्सा बन गयीं, जिन्होंने मीडियम लिफ्ट हेलीकॉप्टर को उड़ाया.
‘ऑल वीमन क्रू’ ने युद्धक अभ्यास के तहत एयरक्राफ्ट से उड़ान भरी. तीनों ने दक्षिण पश्चिम एयर कमांड से उड़ान भरी और लैंडिंग की. पारुल भारद्वाज पंजाब के मुकेरियां की रहने वाली हैं. वह देश की पहली महिला पायलट हैं, जिन्होंने एमअाइ -17 वी 5 को उड़ाने में कामयाबी पायी. वहीं अमन निधि रांची की रहनेवाली हैं.
इधर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखंड की बेटी फ्लाइंग ऑफिसर अमन निधि को मीडियम लिफ्ट हेलीकॉप्टर की महिला पायलट दल का को-पायलट होने पर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि इस शानदार उपलब्धि पर आपको ढेर सारी बधाई. मुख्यमंत्री ने कहा कि एमआइ-17-वी5 हेलीकॉप्टर उड़ाने वाली देश की पहली महिला क्रू दल ने आज इतिहास रच दिया है. आप सभी देश की बेटियों के लिए अनुकरणीय उदाहरण रखते हुए रोल मॉडल बनी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement