29.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

लोकसभा चुनाव अंतिम परिणाम : भाजपा को 303 सीटें, कांग्रेस 52 पर सिमटी, द्रमुक तीसरे नंबर पर

सत्रहवीं लोकसभा चुनाव के अंतिम परिणाम आ चुके हैं. परिणाम के मुताबिक, 303 सीटें हासिल कर भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी बनी. उसने अकेले ही बहुमत के लिए जरूरी 272 सीटों का आंकड़ा आसानी से पार कर लिया. कभी देश की सबसे बड़ी पार्टी कही जाने वाली कांग्रेस 52 सीटों के साथ दूसरे नंबर […]

सत्रहवीं लोकसभा चुनाव के अंतिम परिणाम आ चुके हैं. परिणाम के मुताबिक, 303 सीटें हासिल कर भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी बनी. उसने अकेले ही बहुमत के लिए जरूरी 272 सीटों का आंकड़ा आसानी से पार कर लिया. कभी देश की सबसे बड़ी पार्टी कही जाने वाली कांग्रेस 52 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रही.कांग्रेस की सहयोगी पार्टी द्रमुक तीसरे नंबर पर रही.

पिछले लोकसभा चुनाव में खाता भी न खोल पाने वाली द्रमुक ने इस बार 23 सीटों पर जीत हासिल की है. यूपी में महागठबंधन होने के बावजूद बसपा 10 सीट जीतने में कामयाब हुई. मायावती को 2014 के लोकसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं मिली थी. 303 सीटें जीतने वाली भाजपा को 2014 में 282 सीटों पर जीत हासिल हुई थी और एनडीए 336 सीट पर जीती थी.

भाजपा को पिछले चुनाव की तुलना में 21 ज्यादा सीटें मिली है. इस बार एनडीए को 352 सीटें मिलीं जबकि यूपीए इस बार 96 सीटों तक पहुंची. 2014 लोकसभा चुनाव में नौ सीटें जीतने वाली वाइएसआर कांग्रेस को इस बार 23 सीटें मिलीं. भाजपा की सहयोगी जदयू को बिहार में 17 सीटों पर जीत हासिल हुई. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद इस बार खाता भी नहीं खोल पायी. 2014 में राजद को चार सीटों पर जीत मिली थी. उधर, उत्तरप्रदेश में सपा अपनी पांच सीटें ही बरकरार रख सकी.
टीडीपी, टीएमसी और एआइएडीएमके को सीटों का भारी नुकसान
आम आदमी पार्टी 01
आजसू 01
अन्नाद्रमुक 01
एआइएमआइएम 02
तृणमूल 22
एआइयूडीएफ 01
बसपा 10
भाजपा 303
बीजद 12
सीपीआइ 02
सीपीआइएम 03
द्रमुक 23
आइयूएमएल 03
नेशनल कॉन्फ्रेंस 03
जेडीएस 01
जेडीयू 16
झामूमो 01
केरल कांग्रेस (एम) 01
लोजपा 06
मिजो नेशनल फ्रंट 01
नागा पीपुल्स फ्रंट 01
एनपीपी 01
एनसीपी 05
एनडीपीपी 01
आरएसपी 01
सपा 05
शिअद 02
शिवसेना 18
सिक्किम क्रांति मोर्चा 01
टीआरएस 09
टीडीपी 03
वाइएसआर 22
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें