नयी दिल्लीः दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद और इसी सीट से उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने एक बार फिर आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया है. पिछले दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. इसी को लेकर जब मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मैंने आज भी कहा है…और मैं इसे दोबारा कहूंगा…और मैं यह नहीं सोचता यह गलत है. अगर आप गाय को गाय नहीं कहोगे तो क्या कहोगे, चूहे को चूहा नहीं कहोगे और गधे को गधा नहीं कहोगे तो क्या कहोगे?
BJP South Delhi candidate Ramesh Bidhuri on abusing Delhi CM Arvind Kejriwal: I'll say this today as well.I'll say it again & again. I don't think I said anything wrong. Agar aap gau (cow) ko gau nahi kahoge, chuhe ko chuha nahi kahoge, gadhe ko gadha nahi kahoge, to kya kahoge pic.twitter.com/8GsIJezrCT
— ANI (@ANI) May 9, 2019
बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का विरोध करते हुए भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था. इस कार्यक्रम में गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे. दक्षिणी दिल्ली सीट पर रमेश बिधूड़ी का मुकाबला कांग्रेस के विजेंदर सिंह और आप के राघव चड्ढा से है.