13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लंबित प्रोजेक्ट्स को हरी झंडी दिखाने में जुटे हैं नितिन गडकरी

नयी दिल्ली : एक बात को समझना चाहिए कि अगर आप यह चाहते हैं कि कुछ जादुई और जल्दी हो जाये, तो इस बात को समझें कि वह कभी भी स्तरीय नहीं हो सकता. यह संभव ही नहीं है क्योंकि स्तरीय चीजें लंबा समय लेती हैं. जहां तक बात महंगाई की है, तो जमाखोरी इसका […]

नयी दिल्ली : एक बात को समझना चाहिए कि अगर आप यह चाहते हैं कि कुछ जादुई और जल्दी हो जाये, तो इस बात को समझें कि वह कभी भी स्तरीय नहीं हो सकता. यह संभव ही नहीं है क्योंकि स्तरीय चीजें लंबा समय लेती हैं. जहां तक बात महंगाई की है, तो जमाखोरी इसका बहुत बड़ा कारण है. जैसे ही उत्पादन बढ़ेगा महंगाई खुद ब खुद घट जायेगी. उक्त बातें केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने रेडिफमेल की संवाददाता शीला भट्ट से कही.

साक्षात्कार के दौरान गडकरी ने कहा कि हमारे यहां भंडारण की गंभीर समस्या है.जिसके कारण हमारे देश में 110,000 करोड़ की फल और सब्जियां तथा 85 हजार करोड़ के खाद्यान्न सड़ जाते हैं, यह भी महंगाई बढ़ने का एक प्रमुख कारण है.नितिन गडकरी वर्तमान में केंद्रीय परिवहन मंत्री हैं और उनके पास शहरी और ग्रामीण विकास मंत्रालय भी है.

वे एक महत्वाकांक्षी नेता हैं और मुखर भी हैं. वे भाजपा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं, राजनाथ सिंह से पहले नितिन गडकरी ही भाजपा के अध्यक्ष थे. गडकरी का कहना है कि उन्होंने 40,000 करोड़ के लंबित प्रोजेक्ट को हरी झंडी दिखा दी है.

नितिन गडकरी को सुबह जल्दी उठना पसंद नहीं है. लेकिन इन दिनों उनके कार्यालय में नौ बजे से ही मिलने वालों की भीड़ जमा हो जाती है. नितिन गडकरी को मराठी में बोलना ज्यादा पसंद है. नितिन गडकरी ने बताया कि वे चाहते हैं कि बेरोजगार युवक बैटरी चालित रिक्शा खरीदें और उससे अपनी जीविका चलायें. उनका कहना है कि अगर ई-रिक्शा का आइडिया क्लिक कर जाता है, तो लगभग 20 लाख लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे.

यहां गौर करने वाली बात यह है कि इस आइडिया से पूर्ति टेक्नोलॉजी को काफी फायदा होगा. पूर्ति गु्रप उन कंपनियों में से एक है, जिसकी स्थापना नितिन गडकरी ने की थी. अपना कार्यभार संभालने के बाद गडकरी ने सबसे पहले 265 लंबित प्रोजेक्ट जिसपर 80,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे. गडकरी ने बताया कि हमने लंबित मामलों के निपटारे के लिए बैठक की है और हम यह कोशिश करेंगे की निर्णय जल्दी किये जा सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें