पणजी : सभी तरफ से आलोचनाओं का सामना कर रहे गोवा के लोकनिर्माण मंत्री सुदीन धावलीकर ने अपनी वह विवादास्पद टिप्पणी वापस ले ली जिसमें उन्होंने राज्य के समुद्र तटों पर बिकनी पहनने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी.
धावलीकर ने अपनी टिप्पणी मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर द्वारा समुद्र किनारे बिकनी पहनने पर प्रतिबंध की बात को खारिज करने के कुछ घंटे बाद वापस ले ली. धावलीकर की महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी सत्ताधारी भाजपा की सहयोगी पार्टी है. उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य किसी की भी भावना को ठेस पहुंचाना नहीं था और उन्होंने यह टिप्पणी शुद्ध रुप से गोवा के तटों पर महिलाओं की सुरक्षा के हित में की थी.
उन्होंने कहा, मैं कभी भी किसी की भी भावना को ठेस पहुंचाना नहीं चाहता था. मैंने जो कहा वह शुद्ध रुप से तटों पर महिलाओं की सुरक्षा के हित में था. यदि किसी की ठेस पहुंची है तो मैं अपना बयान वापस लेता हूं.