14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक्शन में इंडिया : पीएम मोदी से मिले तीनों सेना प्रमुख, कार्रवाई की मिली खुली छूट, इमरान ने किया आग्रह, अब बातचीत का वक्त

पाक को दो टूक : पायलट अभिनंदन को सुरक्षित लौटाओ, नहीं तो भुगतोगे भारत ने फौजी ठिकानों पर हमला करने आया पाकिस्तान का एफ-16 फाइटर प्लेन मार िगराया पाक की बौखलाहट : एयर स्ट्राइक के एक दिन बाद पड़ोसी देश की नापाक हरकत, अब चीन ने भी आतंकवाद पर चेताया ऑपरेशन में भारत का मिग-21 […]

  • पाक को दो टूक : पायलट अभिनंदन को सुरक्षित लौटाओ, नहीं तो भुगतोगे
  • भारत ने फौजी ठिकानों पर हमला करने आया पाकिस्तान का एफ-16 फाइटर प्लेन मार िगराया
  • पाक की बौखलाहट : एयर स्ट्राइक के एक दिन बाद पड़ोसी देश की नापाक हरकत, अब चीन ने भी आतंकवाद पर चेताया
  • ऑपरेशन में भारत का मिग-21 विमान हुआ क्रैश और पायलट लापता, पाकिस्तान का दावा- एक पायलट मेरे कब्जे में
नयी दिल्ली/जम्मू : भारतीय वायुसेना का पायलट पाक हिरासत में, पाक का एफ-16 मार गिराया गया, क्षेत्र पर अशांति के बादल
भारत व पाकिस्तान में तनाव बढ़ने के बीच भारतीय वायु सीमा में घुसे पाकिस्तानी विमानों पर कार्रवाई करते हुए इंडियन एयरफोर्स ने पाकिस्तान के एक युद्धक विमान एफ-16 को मार गिराया गया. इस दौरान भारत का एक मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. फिर भारतीय वायुसेना के एक पायलट अभिनंदन वर्तमान के पाकिस्तान के हिरासत में होने की बात सामने आयी.
इसके फौरन बाद पाकिस्तान ने परमाणु हथियारों का हवाला देते हुए भारत से बातचीत की पेशकश की. वहीं, पाकिस्तान की सेना अपने पूर्व के बयान से पलटते हुए कहा कि उसने भारत के दो पायलटों को नहीं, केवल एक को हिरासत में लिया है. बदलते घटनाक्रम के बीच दिल्ली मेंं शाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर उच्चस्तरीय बैठक भी हुई, जिसमें तीनों सेना के प्रमुख ने पीएम को ताजा हालात से अवगत कराया.
दिल्ली में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर के साथ एक संक्षिप्त बयान में पाकिस्तान के करतूत की जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के तीन लड़ाकू विमान बुधवार की सुबह नौ बज कर 58 मिनट पर भारतीय हवाई क्षेत्र में घुस आये और जम्मू कश्मीर के राजौरी व नौशेरा सेक्टर में अहम सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने लगे. इसी दौरान जम्मू के राजौरी सेक्टर में इंडियन एयरफोर्स ने पाकिस्तान वायुसेना के एफ-16 युद्धक विमान को खदेड़ कर मार गिराया. झड़प के दौरान भारत का एक मिग-21 विमान गिर गया और उसका पायलट लापता है.
दरअसल, सीमा पार आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना के एयर स्ट्राइक के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है.
दूसरी तरफ जैसे-जैसे तनाव बढ़ा उत्तर भारत के समूचे वायुक्षेत्र को कुछ समय के लिए खाली करा दिया गया. जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और पंजाब के नौ हवाई अड्डों को सुबह कुछ समय के लिए नागरिक उड़ानों के लिए बंद कर दिया गया.
इससे पहले कश्मीर के बड़गाम में भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें दो पायलट समेत छह वायुसैनिक कर्मी शहीद हो गये. सभी की शिनाख्त की जा रही है. वहीं, राजौरी और पुंछ में नियंत्रण रेखा पर दोनों तरफ से अग्रिम चौकियों और नागरिक इलाकों पर मंगलवार की रात से बुधवार की रात तक रुक-रुक कर गोलाबारी होती रही. इस दौरान सेना व सीमा सुरक्षा बलों को सतर्कता के सर्वोच्च स्तर पर रखा गया. सरकार और रक्षा प्रतिष्ठानों ने जहां स्थिति का जायजा लिया. वहीं सारा ध्यान दुश्मन के इलाके में भारतीय वायुसेना के लापता पायलट पर टिका है.
दुनिया की नजर भारत-पाक के अगले कदम पर है. अमेरिका, ब्रिटेन, चीन, रूस और यूरोपीय संघ ने पाकिस्तान से आतंकवाद पर शिकंजा कसने को कहा. साथ ही परमाणु शक्ति सम्पन्न दोनों पड़ोसी देशों से सैन्य गतिविधि बढ़ाने से बचने का आग्रह किया.
जब लादेन ढेर हो सकता है, तो कुछ भी मुमकिन
आज के हालात में सब कुछ मुमकिन है, जब अमेरिका 2011 में पाकिस्तान के अंदर घुस कर आतंकी संगठन अलकायदा चीफ ओसामा बिन लादेन को मार सकता है, तो क्या हम ऐसा नहीं कर सकते? पहले लोग बस ऐसी कल्पना करते थे, ऐसी इच्छा रखते थे. उस वक्त निराशा व हताशा थी. आज कुछ भी असंभव नहीं है. जिस तरीके से देश हमारे साथ खड़ा है उससे जाहिर है कि ऐसे हालात में कुछ भी मुमकिन है.
अरुण जेटली, केंद्रीय मंत्री
अलर्ट पर एयरपोर्ट कुछ देर उड़ानें बंद
भारत ने बुधवार को एहतियातन पाक सीमा के नजदीक श्रीनगर, जम्मू, लेह, चंडीगढ़, अमृतसर के एयरपोर्ट को करीब तीन से चार घंटे के लिए बंद कर दिया. वहीं सभी एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशनों पर लगातार दूसरे दिन हाई अलर्ट पर रखा गया.
पीएम मोदी से मिले तीनों सेना के प्रमुख: कार्रवाई की मिली खुली छूट
पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों के घुसने व पड़ोसी देश में एक पायलट को हिरासत में लिए जाने के बाद सशस्त्र बलों के प्रमुखों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके आवास पर सुरक्षा की ताजा स्थिति की जानकारी दी. पिछले 24 घंटों में थल सेना, नौसेना और वायुसेना के प्रमुखों ने पीएम मोदी से यह दूसरी मुलाकात थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान पीएम मोदी ने देश हित में सेना को एक्शन लेने की खुली छूट देने की बात कही. इससे पहले, दिन में प्रधानमंत्री कार्यालय में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, थलसेना, नौसेना और वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी व अन्य सुरक्षा अधिकारियों ने मौजूदा सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की.
पाक उच्चायुक्त को तलब कर भारत बोला: उकसाया, तो देंगे ठोस जवाब
विदेश मंत्रालय ने भारत में पाकिस्तान के कार्यवाहक उच्चायुक्त सैयद हैदर शाह को तलब किया कर बुधवार को पाकिस्तान की ओर से बिना उकसावे के भारतीय वायु सीमा अतिक्रमण करने पर कड़ी आपत्ति जतायी. हैदर शाह से कहा गया कि भारत किसी प्रकार के आक्रमण या सीमापार आतंक से देश की सुरक्षा, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने के लिए निर्णायक कदम उठाने का अधिकार रखता है. इस दौरान भारत ने शाह को पाक स्थित जैश ठिकानों और पुलवामा हमले में जैश के शामिल होने को लेकर सबूतों का डोजियर भी सौंपा. पाक ने कहा था कि भारत सबूत देता है तो वह स्वयं एक्शन लेगा.
पाक को दो टूक : पायलट अभिनंदन को सुरक्षित लौटाओ, नहीं तो भुगतोगे
भारत ने पाकिस्तान से हिरासत में लिए गये भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन की तत्काल सुरक्षित वापसी की मांग की है. साफ शब्दों में पाकिस्तान से कहा कि वह जिनेवा संधि का पालन करते हुए पायलट को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाये. विदेश मंत्रालय ने दिल्ली में पाकिस्तान के कार्यवाहक उच्चायुक्त को तलब कर सख्त लहजे में विरोध दर्ज कराया. दरअसल, सोशल मीडिया पर पायलट के साथ अभद्रता के दो वीडियो पाक सेना की ओर से जारी किये गये हैं.
एक वीडियो में कथित रूप से दिखाया गया कि अभिनंदन का चेहरा खून से सना है और उनकी आंखों पर पट्टी बंधी है. वहीं, 1.19 मिनट के एक अन्य वीडियो में उन्हें चाय पीते हुए दिखाया गया है. पाक सेना के सवालों पर वह दो टूक कहते हैं -अफसोस है कि वह कोई जानकारी नहीं दे सकते. जिनेवा संधि में प्रावधान है कि युद्धबंदियों को डराने-धमकाने का काम या उनका अपमान नहीं किया जा सकता.
अंदाज-ए-मोदी मैं धीरे-धीरे पत्ते खोलता हूं
मैं सब चीजें पहले नहीं बताता हूं,धीरे-धीरे पत्ते खोलता हूं. मेरा टोकनिज्म में विश्वास नहीं है. एक लंबी सोच के साथ एक के बाद एक इंटरलिंक व्यवस्थाएं विकसित करना मेरी कार्यशैली का हिस्सा है. समय के साथ सबकुछ ठीक होता है, तभी कहा गया है- उसे गुमां है कि मेरी उड़ान कुछ कम है, मुझे यकीं है ये आसमां कुछ कम है.
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
इमरान का आग्रह अब बातचीत का वक्त
जो माहौल बन रहा है, वह ठीक नहीं है. जितनी भी जंग हुई हैं, उसमें कुछ न कुछ गलतफहमी जरूर थी. दोनों देशों के पास जो हथियार हैं, उसमें जंग शुरू होगा, तो कुछ भी हो सकता है. फिर हालात ना ही मेरे हाथ में होंगे और ना ही मोदी जी के हाथ में. हम पुलवामा की जांच करने के लिए तैयार हैं. भारत से फिर बातचीत का अाग्रह करते हैं.
इमरान खान, प्रधानमंत्री, पाकिस्तान
सुबह से शाम तक हलचल
शाम 17:09 : भारत ने पाक के उच्चायुक्त को तलब किया
16:25 इमरान ने भारत से बातचीत की पेशकश की
दोपहर 14:20 चीन ने दोनों देशों से संयम बरतने का आग्रह किया
13:23 जेटली बोले- लादेन ढेर हो सकता है, अब कुछ भी संभव
13:18 पाक जाने वाली उड़ानें रद्द, पांच एयरपोर्ट से आवाजाही बंद
12:25 केंद्रीय गृह मंत्री की एनएसए, रॉ प्रमुख के साथ हाई लेवल मीटिंग
12:13 भारत ने पाकिस्तान का एफ-16 लड़ाकू विमान मार गिराया
सुबह 11:39 ऑपरेशन के दौरान
मिग-21 क्रैश, पायलट
लापता
10:36 उड़ी सेक्टर में भारतीय चौकियों पर पाकिस्तान की गोलाबारी
09:58 रक्षामंत्री ने तीनों सेना के प्रमुखों के साथ चर्चा की
07:42 : जम्मू-कश्मीर में एनकाउंटर में जैश के दो आतंकी ढेर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें