17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवादों के बीच पुरी रथयात्रा शुरू,शामिल नहीं होंगे शंकराचार्य

भुवनेश्वर: ओडिशा के पुरी में आज से भगवान जगन्नाथ की वार्षिक रथयात्रा शुरू हो गयी है. रथयात्रा को देखने के लिए देश-विदेश के लोग पहुंचे हैं. भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा अलग-अलग रथों पर सवार होकर गुंडिचा मंदिर की यात्रा पर निकलेंगे. ज्ञात हो कि भगवान जगन्नाथ के रथ का नाम नंदिघोष, बलभद्र के रथ […]

भुवनेश्वर: ओडिशा के पुरी में आज से भगवान जगन्नाथ की वार्षिक रथयात्रा शुरू हो गयी है. रथयात्रा को देखने के लिए देश-विदेश के लोग पहुंचे हैं. भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा अलग-अलग रथों पर सवार होकर गुंडिचा मंदिर की यात्रा पर निकलेंगे. ज्ञात हो कि भगवान जगन्नाथ के रथ का नाम नंदिघोष, बलभद्र के रथ नाम तालधव्ज और सुभद्रा के रथ का नाम देवदलन होता है.भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ऐतिहासिक पल में देश के सभी लोगों को रथयात्रा की शुभकामना दी है.

प्रधानमंत्री मोदी ने रथयात्रा पर लोगों को बधाई दी

रथयात्रा को लेकर ओडिशा सरकार और शंकराचार्य के बीच ठन गयी है. सरकार ने सुरक्षा के मद्देनजर रथ पर सवार होकर भगवान के दर्शन पर रोक लगा दी है. सरकार ने पुरी के शंकराचार्य को भी अपने शिष्‍यों के साथ रथ पर चढ़ कर दर्शन से मना कर दिया है.

इस मामले को लेकर शंकराचार्य सरकार से काफी नाराज हैं उन्‍होंने रथयात्रा में भाग लेने से मना कर दिया है. शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने आडिशा सरकार पर धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाते हुए घोषणा की कि वह रथों तक नहीं जाएंगे जब रथों को रथयात्रा के लिए खींचा जाएगा.

ऐतिहासिक रथयात्रा के मद्देनजर ओड़िशा पुलिस ने पुरी में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये हैं. हवाई तथा तटीय निगरानी के साथ ही 6,500 सुरक्षाकर्मी तैनात किये जा रहे हैं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भारतीय तटरक्षक बल समुद्र में चौकसी करेगा. विमानन अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया है कि त्योहार के दौरान पुरी के आकाश में कोई उड़ान संचालित नहीं हो.

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रकाश मिश्र ने उत्सव के दौरान आतंकवादी गतिविधियों के संबंध में किसी विशिष्ट खुफिया जानकारी होने से इनकार किया है. उल्लेखनीय है कि इस त्योहार में लाखों श्रद्धालु एकत्र होते हैं. पुलिस महानिरीक्षक आरपी कोचे ने कहा कि सालाना रथ यात्र के दौरान 104 प्लाटून पुलिस बल, विभिन्न रैंक के एक हजार अधिकारी और 2,000 होमगार्ड तैनात किये जायेंगे. एक प्लाटून में 30 जवान होते हैं.

इसके अलावा त्वरित कार्रवाई बल की दो कंपनियां और अन्य इकाइयां भी किसी आतंकवादी हमले का मुकाबला करने के लिए तैनात होंगी. बम का पता लगानेवाले और निष्क्रिय करनेवाले दस्तों के अलावा विशेष ऑपरेशन समूह को भी अलर्ट रखा जायेगा. तटरक्षक बल के पोत और कर्मी तटीय क्षेत्र में नजर रखेंगे. समुद्र में करीब 300 प्रशिक्षित लाइफ गार्डस की भी तैनाती की जायेगी, ताकि श्रद्धालुओं को पवित्र डुबकी लगाने के दौरान डूबने से बचाया जा सके.

* रथयात्रा का धार्मिक महत्व

शास्‍त्रों और पुराणों में रथयात्रा के महत्‍व को स्‍वीकारा गया है. स्‍कंद पुराण में स्‍पष्‍ट लिखा गया है कि जो व्‍यक्ति रथ में विराजमान भगवान जगन्‍नाथ को देखता है, उनका कीर्तन करता हुआ गुंडीचा नगर तक जाते हैं, वह मुक्‍त हो जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें