32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाराणसी में एक साथ कोरोना संक्रमण के 125 मामले दर्ज, यूपी के कई शहरों में बढ़ा है आंकड़ा

125 संक्रमितों के मामले सामने आने के बाद स्वाथ्य विभाग ने निगरानी समितियों को सक्रिय कर दिया है. सीएमओ की तरफ से जानकारी दी है कि नये कोरोना संक्रमित मरीज के कांटेक्ट ट्रेसिंग को लेकर कल से शिक्षा विभाग के शिक्षकों को सक्रिया किया गया है. इसके लिए 250 शिक्षकों की ड्यूटी लगायी जायेगी.

देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं तो वाराणसी में अचानक 125 लोगों के कोरोना संक्रमित होने का आंकड़ा हैरान कर रहा है. इन बढ़े आंकड़ों पर सीएमओ की तरफ से बयान जारी किया जिसमें कहा गया बीएचयू लैब में दो दिनों से सर्वर डाउन था. इस वजह से आंकड़े अपलोड नहीं हो पा रहे थे. यह आंकड़ा एक साथ जारी किया गया है.

125 संक्रमितों के मामले सामने आने के बाद स्वाथ्य विभाग ने निगरानी समितियों को सक्रिय कर दिया है. सीएमओ की तरफ से जानकारी दी है कि नये कोरोना संक्रमित मरीज के कांटेक्ट ट्रेसिंग को लेकर कल से शिक्षा विभाग के शिक्षकों को सक्रिया किया गया है. इसके लिए 250 शिक्षकों की ड्यूटी लगायी जायेगी.

Also Read: देश के इन राज्यों में फिर स्कूल -कॉलेज हुआ बंद, लगातार बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण

सीएमओ ने बताया कि जरूरत पड़ी तो 5 दिनों के भीतर L1 और L2 अस्पताल शुरू हो जायेंगे. इस वक्त बीएचयू में 400 औऱ दीनदयाल अस्पताल में 200 बेड की क्षमता है. उत्तर प्रदेश में बुधवार को 24 घंटे में 1230 नये केस सामने आये हैं. सबसे ज्यादा मामला लखनऊ में आया, यहां- 361 और वाराणसी में 100 केस दर्ज किये गये. प्रयागराज में एक दिन में 213 मामले सामने आये दो लोगों की मौत हो गयी. लखनऊ में 7 प्रोफेसर भी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. पिछले एक सप्ताह में कोरोना संक्रमितों की संख्या दोगुनी हो गयी .

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने प्रदेश में प्रभावी महामारी अधिनियम की अवधि 30 जून तक बढ़ा दी है. यूपी में बुधवार को 1230 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. यह स्थिति तब है जबकि मंगलवार को मात्र 67443 नमूनों की जांच की गई है.

Also Read: जम्मू कश्मीर के दो स्कूलों में 50 छात्र कोरोना संक्रमित

इससे पहले सोमवार को भी 64519 नमूनों की जांच हुई थी और 918 केस मिले थे. प्रदेश में 617194 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. उत्तर प्रदेश में आज से 45 साल और उससे ऊपर की उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जायेगी. शहर और गांव दोनों जगह वैक्सीनेशन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें