नयी दिल्ली: सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल के सारदा ग्रुप द्वारा संचालित चैनलों को अपलिंकिंग और डाउनलिंकिंग दिशानिर्देशों का कथित उल्लंघन करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यहां बताया कि मंत्रालय ने गृह मंत्रालय से भी यह स्पष्ट करने को कहा है कि चैनलों का संचालन करने वाली कंपनी के निर्देशकों के तौर पर नए लोगों को नामित करने के बारे में पता लगने के बाद भी क्या उसके द्वारा चैनल को दी गई मंजूरी वैध है.
अधिकारियों के अनुसार, मंत्रालय को चैनलों की मालिक कंपनी की हिस्सेदारी के स्वरुप में बदलाव के बारे में मालूम पड़ा है जिससे यह पता चलता है कि कंपनी पर सारदा समूह ने कब्जा कर लिया है. यह भी पाया गया कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को बताए बिना कंपनी के निर्देशकों के तौर पर तीन लोगों को नामित किया गया, जो नियमों का उल्लंघन है.
अधिकारियों ने बताया कि कंपनी ने मंत्रालय के कारण बताओ नोटिस का जवाब नहीं दिया है. अब उसे गृह मंत्रालय के जवाब का इंतजार है.