13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज होगा सीबीआइ निदेशक पर फैसला, सेलेक्ट कमेटी करेगी चुनाव

नयी दिल्ली : देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआइ का अगला निदेशक कौन होगा, इसका फैसला गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीजेआइ रंजन गोगोइ और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की सेलेक्ट कमेटी में होगा. सेलेक्ट कमेटी की बैठक सात लोक कल्याण मार्ग में रखी गयी है. सूत्रों के मुताबिक, कुल पांच नाम […]

नयी दिल्ली : देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआइ का अगला निदेशक कौन होगा, इसका फैसला गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीजेआइ रंजन गोगोइ और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की सेलेक्ट कमेटी में होगा.
सेलेक्ट कमेटी की बैठक सात लोक कल्याण मार्ग में रखी गयी है. सूत्रों के मुताबिक, कुल पांच नाम सेलेक्ट कमेटी के सामने रखे जायेंगे. लेकिन, अंतिम समय पर चौंकाने वाले फैसले की भी उम्मीद जतायी जा रही है.
दरअसल, आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना विवाद के बाद सरकार चाहती है कि सीबीआइ का नया चीफ ऐसा शख्स हो जिसकी छवि विवादास्पद न हो और जो सीबीआइ की साख को फिर से नयी ऊंचाईयों पर ले जा सके. सीबीआइ पिछले एक साल से लगातार विवादों के घेरे में है. सीबीआइ के पूर्व नंबर एक आलोक वर्मा और नंबर दो राकेश अस्थाना को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद दोनों को सीबीआइ से जाना पड़ा. इसके बाद सीबीआइ निदेशक के पद की दौड़ में शामिल होने वाले अधिकारियो की खोजबीन शुरू हुई.
दौड़ में 1983-85 बैच तक के अधिकारी शामिल
नियम के मुताबिक सीबीआइ चीफ की दौड़ में1983-84 और 85 बैच के चुने हुए अधिकारियों को शामिल किया गया है.
इन नामों पर हो सकता है विचार
रीना मित्रा, विशेष सचिव, गृह मंत्रालय, 1983 बैच
राजेश रंजन, डीजी, सीआइएसएफ, 1984 बैच
वाइसी मोदी, डीजी, एनआइए, 1984 बैच
रजनीकांत मिश्रा, डीजी, बीएसएफ, 1984 बैच
सुबोध कुमार जायसवाल, मुंबई पुलिस चीफ, 1985 बैच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें