20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सबरीमाला विवाद : भाजपा सांसद घर पर बम फेंका, आरएसएस कार्यालय में लगायी आग

कन्नूर (केरल) : सबरीमाला मंदिर में 50 वर्ष से कम उम्र की दो महिलाओं द्वारा पूजा किये जाने के बाद से वहां हिंसा जारी है. इसी क्रम में आज कुछ अज्ञात लोगों ने भाजपा सांसद के पैतृक आवास पर शनिवार को एक देसी बम फेंका और यहां स्थित आरएसएस कार्यालय को आग लगा दी. पुलिस […]


कन्नूर (केरल) :
सबरीमाला मंदिर में 50 वर्ष से कम उम्र की दो महिलाओं द्वारा पूजा किये जाने के बाद से वहां हिंसा जारी है. इसी क्रम में आज कुछ अज्ञात लोगों ने भाजपा सांसद के पैतृक आवास पर शनिवार को एक देसी बम फेंका और यहां स्थित आरएसएस कार्यालय को आग लगा दी. पुलिस ने बताया कि हिंसा की इन घटनाओं से कुछ ही घंटे पहले अज्ञात लोगों ने माकपा विधायक ए एन शमशीर और पार्टी के कन्नूर जिला के पूर्व सचिव पी शशि के घरों पर देसी बम फेंके थे.

साल का पहला सूर्य ग्रहण कल, बिहार-झारखंड में बढ़ेगा ठंड का प्रकोप

उन्होंने बताया कि भाजपा से राज्यसभा सदस्य वी मुरलीधरण के पैतृक मकान पर शनिवार तड़के यह हमला हुआ हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है. मुरलीधरण ने बताया कि तलासरी के पास वदियिल पीड़िकिया स्थित उनके पैतृक मकान पर हमला हुआ हालांकि कोई घायल नहीं हुआ. आंध्रप्रदेश में मौजूद सांसद ने बताया, “हमले के वक्त मेरी बहन, जीजा और उनकी बेटी घर में मौजूद थे.” पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक अन्य घटना में अज्ञात लोगों ने शनिवार सुबह परियारम इलाके में स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यालय को आग लगा दी. पिछले साल सभी आयु वर्ग की महिलाओं को मंदिर में प्रवेश की अनुमति देने वाले उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद से पहली बार बुधवार को मंदिर में दो महिलाओं के प्रवेश को लेकर केरल में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन जारी हैं.

श्रीलंकाई महिला ने सबरीमला मंदिर में की पूजा, केरल में हिंसक प्रर्दशन जारी, बमबाजी

मुरलीधरण ने माओवादियों से संपर्क रखने वाली दो महिलाओं को पुलिस सुरक्षा में सबरीमला मंदिर पहुंचाए जाने के ‘षड्यंत्र’ की एनआईए से जांच कराने की मांग की है. राज्य के विभिन्न हिस्सों में हुई हिंसा के सिलसिले में अब तक 1,700 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. मीडिया से बातचीत करते हुए शनिवार सुबह शशि ने कहा कि उनके मकान पर फेंके गए “शक्तिशाली” बम से इमारत को नुकसान पहुंचा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें