-बीएमसी ने कैंपा कोला सोसाइटी के लोगों पर केस दर्ज किया
मुंबई: बृहत्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अधिकारी बेदखली आदेश पर विचार करने के लिए शनिवार को कैम्पा कोला हाउसिंग सोसायटी के निवासियों को एक दिन का समय देने पर सहमत हो गए.
इससे पहले, आज बीएमसी के दस्ते उनके घरों को ध्वस्त करने और बिजली और पानी की आपूर्ति काटने के लिए कैम्पा कोला पहुंचे. किन्तु वहां के निवासियों ने जब अधिकारियों से अंतिम निर्णय लेने के लिए एक और दिन देने की अपील की तो अधिकारी इसके लिए राजी हो गए.
शुक्रवार को मुंबई पुलिस के साथ नगर निकाय के अधिकारी कैंपा कोला हाउसिंग सोसाइटी के 140 अवैध फ्लैटों को ध्वस्त करने के लिए वहां पहुंचे पर लोगों के भारी विरोध के बाद उन्हें वापस लौटना पड़ा. बीएमसी गैर कानूनी ढंग से अधिकारियों के काम को रोकने के लिए वहां के निवासियों के खिलाफ एक मामला भी दर्ज किया है.
मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने अवैध फ्लैटों को नियमित करने के लिए कोई संभावित कानून की संभावना से इनकार किया लेकिन उन्होंने कहा कि वहां के निवासियों द्वारा लाये गये समझौता फॉर्मूले पर विचार किया जाएगा.
गौरतलब है कि नवंबर 2013 में ही जब कैंपा कोला सोसाइटी में बने अवैध मकानों को गिराने की प्रक्रिया चल रही थी उस वक्त सुप्रीम कोर्ट ने उसपर मई 2014 तक रोक लगा दी थी. मई 2014 के बाद लोग एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट के पास गये किन्तु सुप्रीम कोर्ट ने इस बार उनकी याचिका को खारिज कर दिया.
कैंपा कोला परिसर से निवासियों को हटाने में प्रतिरोध का सामना कर रही निकाय संस्था ने उसे उच्चतम न्यायालय का आदेश लागू करने से रोकने वालों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है.इसके साथ ही बल प्रयोग के इस्तेमाल के पहले आज निवासियों को एक बार फिर अवैध फ्लैट छोडने के लिए समझाने का प्रयास करने का फैसला किया गया है.
वर्ली पुलिस के मुताबिक, बृहन्नमुंबई महानगरपालिका (एमसीजीएम) अधिकारियों ने दक्षिण मुबई के अवासीय परिसर में घुसने के नाकाम प्रयास की वीडियो रिकार्डिंग के साथ कल शाम पुलिसकर्मियों से संपर्क किया, ताकि अवैध फ्लैटों को जरुरी आपूर्ति रोकी जाए.
वर्ली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘एमसीजीएम ने कल देर रात हमसे संपर्क किया और सोसाइटी के निवासियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. उन्होंने निवासियों द्वारा परिसर में घुसने से रोकने को लेकर अपने नाकाम प्रयास का वीडियो फुटेज भी मुहैया कराया.’’ उन्होंने बताया कि वीडियो रिकार्डिंग की जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
कल सोसाइटी वालों ने बीएमसी के लोगों को अंदर आने नहीं दिया. सोसाइटी के लोग हाथ जोड़कर मुख्य दरवाजे के पास खड़े थे और कर्मचारियों को अंदर आने से रोक रहे थे. कल अधिकारियों को दो बार वापस लौटना पड़ा. पानी गैस का कनेक्शन काटने के लिए पुहंचे हुए हैं. लोगों ने सोसायटी का गेट बंद कर लिया है और हाथ जोड़कर बीएमसी से अपील कर रहे हैं कि वो ऐसा ना करें.
गौरतलब है कि बीएमसी ने सोसायटी के 102 अवैध फ्लैटों में रहने वाले लोगों को 12 जून तक घर खाली करने का नोटिस दिया था. अब आशियाना खाली करने के लिए दी गई मोहलत खत्म हो गई है. लेकिन सोसायटी में रहने वाले एक बुजुर्ग की आकस्मिक मौत के चलते बीएमसी ने लोगों को एक हफ्ते की मोहलत और दे दी. पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने भी सोसायटी की याचिका खारिज करते हुए कैंपा कोला कंपाउंड में बने 102 अवैध फ्लैटों को गिराने का आदेश दिया था.