फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में पटरी पार कर रहे चार लोगों की राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गयी.
राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के सूत्रों ने आज यहां बताया कि बिहार के निवासी निसार, रुखसार, नौशाद और यूनुस नामक व्यक्ति कल रात फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर कालिका एक्सपे्रस ट्रेन से उतरकर पुल के बजाय पटरियों के ही रास्ते दूसरी तरफ जा रहे थे कि तभी तेज रफ्तार से आयी राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आ जाने से उनके चिथड़े उड़ गये.
उन्होंने बताया कि दुर्घटना के वक्त रेलवे स्टेशन पर अंधेरा था और संभवत: इसी वजह से चारों लोग राजधानी एक्सप्रेस को आते नहीं देख सके.
हादसे के शिकार लोगों के साथ आयी नाजनी नामक महिला दूर होने की वजह से बच गयी. उसने बताया कि वे लोग रोजगार की तलाश में मुगलसराय से फिरोजाबाद आये थे.