11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरेन्द्र मोदी ने वडोदरा चुनाव प्रचार पर खर्च किए 50 लाख

वडोदरा : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वडोदरा लोकसभा सीट से अपने चुनाव प्रचार में 50 लाख रुपये से कुछ ज्यादा रकम खर्च की है. लोकसभा चुनाव में मोदी गुजरात के वडोदरा और उत्तर प्रदेश के वाराणसी सीट से चुनाव लडे थे. बाद में उन्होंने वडोदरा सीट छोड़ दिया. वडोदरा में मोदी के चुनावी खर्च के […]

वडोदरा : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वडोदरा लोकसभा सीट से अपने चुनाव प्रचार में 50 लाख रुपये से कुछ ज्यादा रकम खर्च की है. लोकसभा चुनाव में मोदी गुजरात के वडोदरा और उत्तर प्रदेश के वाराणसी सीट से चुनाव लडे थे. बाद में उन्होंने वडोदरा सीट छोड़ दिया.

वडोदरा में मोदी के चुनावी खर्च के प्रभारी शहर के मेयर भरत शाह ने चुनाव कार्यालय को प्रधानमंत्री के चुनावी खर्च का ब्यौरा सौंपा. इसके अनुसार प्रचार में कुल 50,03,598 रुपये खर्च हुए हैं. चुनाव कार्यालय को सौंपे गए आंकडों के अनुसार, सबसे ज्यादा राशि मोदी की उपस्थिति में शहर में हुए दो कार्यक्रमों पर खर्च की गयी. नामांकन के दिन नौ अप्रैल को आयोजित कार्यक्रम और 16 मई को मतगणना के दिन परिणाम घोषणा के बाद आयोजित बैठक पर कुल 25.80 लाख रुपये की राशि खर्च की गयी.

शाह ने बताया, मैं बृहस्पतिवार को दस्तावेजों पर मोदीजी के हस्ताक्षर लेने के लिए दिल्ली गया था. उन्हें कल शाम चुनाव कार्यालय में जमा करा दिया गया है. शाह ने बताया कि मोदी के आवास पर 25 मिनट तक चली बैठक में प्रधानमंत्री ने वडोदरा और वहां चल रही विकास परियोजनाओं की प्रगति के संबंध में जानकारी ली. मेयर का कहना है, मोदीजी अभी भी शहर से जुडे हुए हैं और उन्होंने वडोदरा के विकास के संबंधित मुद्दों पर चर्चा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें