नयी दिल्लीः संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा संचालित की जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा, 2013 के नतीजे आज घोषित कर दिए गए. पिछले चार सालों में पहली दफा इस परीक्षा में पहला स्थान किसी पुरुष उम्मीदवार को मिला है.
गौरव अग्रवाल को पहला स्थान प्राप्त हुआ है. उनका ऐच्छिक विषय अर्थशास्त्र था. उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), कानपुर से बी.टेक (कंप्यूटर सांइस) और भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम), लखनउ से प्रबंधन में पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा की पढाई की है. यह गौरव का दूसरा प्रयास था.दिल्ली के रहने वाले मुनीश शर्मा और रचित राज को क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है. साल 2010, 2011 और 2012 की यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में पहला स्थान महिलाओं को मिला था.
मुनीश ने दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री वेंकटेश्वर कॉलेज से बायोकेमेस्टरी में बीएससी की पढाई की है. मुनीश का भी यह दूसरा प्रयास था. मुनीश ने बताया, ‘‘मैं बहुत खुश हूं. मेरी कामयाबी कडी मेहनत और मेरे शिक्षकों एवं मेरी मां के आशीर्वाद का परिणाम है.’’ महिला उम्मीदवारों में भारती दीक्षित को शीर्ष स्थान मिला है. उन्हें पांचवीं रैंक हासिल हुई है. उन्होंने दिल्ली के लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढाई की है. यह उनका पहला प्रयास था.
सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 26 मई 2013 को आयोजित की गई थी. कुल 7,76,565 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था जिसमें से 3,23,949 उम्मीदवार वास्तव में परीक्षा में शामिल हुए. प्रारंभिक परीक्षा के नतीजों के आधार पर 14,959 उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए योग्य घोषित किया गया था.
मुख्य परीक्षा दिसंबर 2013 में आयोजित की गई थी. मुख्य परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर 3,003 उम्मीदवारों को साक्षात्कार में शामिल होने के लिए चुना गया था. साक्षात्कार अप्रैल-जून 2014 में आयोजित किए गए. सिविल सेवा परीक्षा तीन चरणों – प्रारंभिक, मुख्य एवं साक्षात्कार में आयोजित की जाती है. आज घोषित हुए नतीजे यूपीएससी की वेबसाइट पर भी देखे जा सकते हैं. बहरहाल, परीक्षा के अंक अगले 15 दिनों के भीतर वेबसाइट पर डाल दिए जाएंगे.
सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 26 मई 2013 को आयोजित की गई थी. कुल 7,76,565 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था जिसमें से 3,23,949 उम्मीदवार वास्तव में परीक्षा में शामिल हुए. प्रारंभिक परीक्षा के नतीजों के आधार पर 14,959 उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए योग्य घोषित किया गया था. मुख्य परीक्षा दिसंबर 2013 में आयोजित की गई थी. मुख्य परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर 3,003 उम्मीदवारों को साक्षात्कार में शामिल होने के लिए चुना गया था. साक्षात्कार अप्रैल-जून 2014 में आयोजित किए गए. सिविल सेवा परीक्षा तीन चरणों – प्रारंभिक, मुख्य एवं साक्षात्कार में आयोजित की जाती है. आज घोषित हुए नतीजे यूपीएससी की वेबसाइट पर भी देखे जा सकते हैं. बहरहाल, परीक्षा के अंक अगले 15 दिनों के भीतर वेबसाइट पर डाल दिए जाएंगे.
रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
1 गौरव अग्रवाल
2 मुनीश शर्मा
3 रचित राज
4 अक्षय त्रिपाठी
5 भारती दीक्षित
6 साक्षी साहनी
7 चंचल राणा
8 जॉनी टॉम वर्गीज
9 दिव्यांशु झा
10 मेघा रुपम