11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस की पराजय के लिए अंतुले ने पार्टी आलाकमान को ठहराया दोषी

नयी दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ए आर अंतुले ने पार्टी की मौजूदा स्थिति के लिए आलाकमान को दोषी ठहराया है.लोकसभा चुनाव में मात्र 44 सीटें ही जीत पाने के लिए कौन जिम्मेदार है, 85 वर्षीय अंतुले ने कहा, ‘‘हम आलकमान के कारण आज ये दिन देखने को बाध्य हुए.’’ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह […]

नयी दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ए आर अंतुले ने पार्टी की मौजूदा स्थिति के लिए आलाकमान को दोषी ठहराया है.लोकसभा चुनाव में मात्र 44 सीटें ही जीत पाने के लिए कौन जिम्मेदार है, 85 वर्षीय अंतुले ने कहा, ‘‘हम आलकमान के कारण आज ये दिन देखने को बाध्य हुए.’’ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके अंतुले ने कहा कि पार्टी आज ऐसी स्थिति में पहुंच गयी है कि वह लोकसभा में अपने दम पर विपक्ष के नेता का पद तक नहीं हासिल कर सकती.

पार्टी के लिए आगे क्या रास्ता है, यह पूछने पर इंदिरा गांधी के निकट सहयोगी रहे अंतुले ने कहा कि जब आलाकमान ही चिन्तित नहीं है तो कोई क्या कह सकता है. उन्होंने कहा कि इस बात से वह दुखी हैं कि कई राज्यों में खाता नहीं खोल पायी कांग्रेस को पुनर्जीवित करने के लिए क्या कुछ किया जाए, इस बारे में बातचीत के लिए किसी ने उनसे संपर्क नहीं किया.

भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने आरोप लगाया, ‘‘उत्तर प्रदेश में सरकार जैसा कुछ दिखता ही नहीं है. कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है और उप्र सरकार इस दिशा में बेहद ही चलताउ तरीके से काम कर रही है.’’ पंडित ने हालिया लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार के चुनाव प्रचार की अगुवाई की थी. विजय के भाई मुकेश ने आरोप लगाया कि उन्हें धमकियां मिल रही थीं और पुलिस थाने में इसे लेकर लिखित शिकायत भी दर्ज करायी गयी थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

विजय का भाई जी टी रोड पर किराने की दुकान चलाता है जहां दुकानदारों ने विरोध में दुकानों के शटर गिरा दिए और अपने कारोबार को बंद रखा. हत्या की निंदा करते हुए कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा, ‘‘ घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. दोषियों को सजा जरुर मिलनी चाहिए.’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘ उप्र सरकार राज्य में कानून व्यवस्था लागू करने में विफल रही है. हालात बेहद खराब हैं. लोगों का विश्वास खत्म हो रहा है. उप्र सरकार को तत्काल कदम उठाने चाहिए.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें