मुंबई : शीना बोरा हत्याकांड में मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी ने सोमवार को बैचेनी की शिकायत की जिसके बाद उन्हें यहां भायखला जेल से जे जे अस्पताल ले जाया गया. एक डॉक्टर ने बताया कि 46 वर्षीया मुखर्जी को मध्य मुंबई स्थित सरकारी अस्पताल में शाम सात बजकर करीब 20 मिनट पर लाया गया.
उन्होंने सिर दर्द, दो-दो चीजें दिखाई देना और बैचेनी की शिकायत की थी. उन्होंने बताया कि मुखर्जी पहले से ही उच्च रक्तचाप और सर्वाइकल से ग्रस्त हैं. उनकी जांचें की जा रही हैं.
मुखर्जी पूर्वी मीडिया अधिकारी हैं. उन पर अप्रैल 2012 में अन्य की मदद से अपनी 24 वर्षीया बेटी शीना बोरा की हत्या करने का आरोप है.