10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओडिशा के झारसुगुड़ा में पीएम मोदी ने किया नये हवाई अड्डे का उद्घाटन, कसा नवीन पटनायक पर तंज

भुवनेश्‍वर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोंदी ने ओडिशा के झारसुगुडा में नये हवाई अड्डे का उद्घाटन किया. इस अवसर पर वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे झारसुगुडा एयरपोर्ट के शुभारंभ और गर्जनबहाल कोयला खदान के लोकार्पण का अवसर मिला. आज से ही झारसुगुडा-बारपल्ली-सरडेगा रेल लाइन […]

भुवनेश्‍वर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोंदी ने ओडिशा के झारसुगुडा में नये हवाई अड्डे का उद्घाटन किया. इस अवसर पर वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे झारसुगुडा एयरपोर्ट के शुभारंभ और गर्जनबहाल कोयला खदान के लोकार्पण का अवसर मिला. आज से ही झारसुगुडा-बारपल्ली-सरडेगा रेल लाइन शुरू हुई है और साथ ही दुलंगा कोयला खदान से उत्पादन का भी श्रीगणेश हुआ है. उन्होंने कहा कि जब किसी क्षेत्र में हवाई मार्गों का विकास होता है तो उसका सीधा प्रभाव निवेश, पर्यटन और रोज़गार पर पड़ता है. जब ज्यादा हवाई जहाज लैंड कर सकेंगे, जब ज्यादा बड़े हवाई जहाज उड़ान भर सकेंगे, ज्यादा यात्री आ सकेंगे, तो निश्चित तौर पर आर्थिक गतिविधियों को बड़ा फायदा होगा.

झारखंड में आयुष्‍मान भारत की कल होगी शुरुआत, पीएम मोदी ने लाभार्थियों को लिखा पत्र

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार उत्कल प्रदेश के लिए, ओडिशा के लिए भी रेलवे, हाईवे, एयरवे, वॉटरवे, आईवे- इंटरनेटवे, हर तरह की कनेक्टिविटी बढ़ाने पर काम कर रही है. आज झारसुगुडा-बारपल्ली-सरडेगा रेल लाइन की शुरुआत हुई है. आजादी के इतने वर्षों बाद, ओडिशा के आदिवासी क्षेत्र में ये पहला रेल लिंक है जो सुंदरगढ़ जिले से अंदरुनी और पिछड़े इलाकों को देश के बाकी हिस्सें से जोड़ेगा. उन्होंने कहा कि साल 2006 में इस पर काम शुरू हुआ था, लेकिन जब तक कांग्रेस की सरकार केंद्र में रही, इस पर 30 प्रतिशत से भी कम काम हो पाया था. भाजपा की सरकार बनने के बाद चार साल में ही 70 प्रतिशत से ज्यादा काम हुआ और आज इस रूट को ओडिशा के लोगों को समर्पित कर दिया गया है.

पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार बनने से पहले ओडिशा को 5 साल की अवधि में 82 हजार करोड़ रुपये मिलते थे. हमारी सरकार बनने के बाद अब ये राशि बढ़कर करीब-करीब 2 लाख करोड़ रुपये हो गयी है. क्या ओडिशा सरकार को दी जा रही इस राशि का प्रभाव आपको जमीन पर दिख रहा है? आखिर ये पैसा कहां जा रहा है ?

J&K: पुलवामा के गांवों को सुरक्षाबलों ने घेरा, सर्च ऑपरेशन जारी, आतंकियों के छिपे होने की खबर

पीएम मोदी ने कहा कि अब तक ओडिशा आयुष्मान भारत ने भी नहीं जुड़ा है. ये योजना कल से देशभर में लागू होने जा रही है. ये योजना सुनिश्चित करेगी कि गंभीर बीमारी की स्थिति में मरीज को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिले. लेकिन ओडिशा सरकार इस पर भी गंभीर नहीं है. उन्होंने कहा कि पौधारोपण से लेकर पॉलीथीन तक, सहकारिता विभाग से लेकर सड़क निर्माण तक, सिंचाई से सत्तू तक में घोटाला करने का आरोप सरकार में शामिल लोगों या पार्टी कार्यकर्ताओं पर लग रहा है. ऐसी स्थिति में भला विकास कैसे होगा. इसलिए ओडिशा में एक बड़े परिवर्तन का समय आ गया है. ये परिवर्तन ही आपकी आशाओं-उम्मीदों को पूरा करने का काम करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें