नयी दिल्ली: दिल्ली सरकार ने डोर स्टेप सुविधा के नाम से नयी पहल की है. दावा है कि इन सुविधाओं के माध्यम से जनता को लंबी कतारों में खड़ा नहीं रहना पड़ेगा. आम लोगों को घर बैठे ही इन सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि यह सिर्फ देश में ही दुनिया में पहली ऐसी सरकार जो सीधे आम लोगों के घरों तक सुविधा पहुंचाने की कोशिश कर रही है.
.@ArvindKejriwal सरकार की बहुप्रतीक्षित योजना, Doorstep Delivery Of Govt Services के प्रथम चरण का हुआ शुभारंभ !#केजरीवाल_सरकार_आपके_द्वार pic.twitter.com/XlKeWNM7t8
— AAP (@AamAadmiParty) September 10, 2018
दिल्ली सरकार ने 40 सुविधाओं की सूची जारी की है. इन सुविधाओं का लाभ लेने के लिए दफ्तर नहीं जाना होगा. सरकार के अधिकारी आकर आपके घर से आवेदन लेकर जायेंगे और आपको सुविधा मिलेगी. दिल्ली सचिवालय में अरविंद केजरीवाल ने पूरी कैबिनेट के साथ इस योजना का शुभारंभ किया.
"आपकी सरकार, आपके द्वार"
AAP सरकार भिन्न-भिन्न सर्विसेज लाई है आपके द्वार, बहुत हुआ लाइनों में धक्के खाना अब एक फोन मिलाना और सभी सरकारी सुविधाएं अपने द्वार पर पाना।#केजरीवाल_सरकार_आपके_द्वार pic.twitter.com/RB2nOCCflf— AAP (@AamAadmiParty) September 10, 2018