नयी दिल्ली : रेलवे बोर्ड ग्रुप-डी के 63 हजार पदों पर भर्ती परीक्षा 17 सितंबर से आयोजित करने वाला है. आरआरबी ने गुरुवार को नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें परीक्षा का पूरी प्रक्रिया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक, परीक्षा केंद्र और शिफ्ट डिटेल नौ सितंबर को जारी होगी. इसका एडमिट कार्ड ग्रुप सी की तरह ही चार दिन पहले 13 सितंबर को जारी होगा. परीक्षा डेढ़ घंटे की होगी.
दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए यह परीक्षा 120 मिनट की होगी. इस परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जायेंगे. उम्मीदवारों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी है. तीन गलत उत्तर देने पर एक अंक काट लिये जायेंगे. उम्मीदवारों के परीक्षा केंद्र में पहचान पत्र लेकर जाना अनिवार्य होगा.