नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा किये जाने के बाद कांग्रेस ने आज केजरीवाल को विधानसभा चुनाव को बिगाड़ने वाले के रुप में पेश करने का प्रयास किया.
कांग्रेस प्रवक्ता शकील अहमद ने यहां संवाददाताओं से कहा कि हम लोग हमेशा से यह कहते रहे हैं कि वे किसके साथ हैं और अब यह जाहिर हो गया है कि केजरीवाल किसको मदद कर रहे हैं. जब संवाददाताओं ने उनसे कहा कि केजरीवाल के इस कदम से वास्तव में कांग्रेस को फायदा होगा तो अहमद ने इसका कोई जवाब नहीं दिया.