रांची : भीमा कोरेगांव मामले में आज वारवरा राव, अरुण पेरियार, गौतम नवलखा, वरण गौनसेवल्स और सुधा भारद्वाज को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनकी गिरफ्तारी आज सुबह पुणे पुलिस द्वारा की गयी छापामारी के बाद हुई. सभी आरोपियों पर सेक्शन 153 A, 505(1) B,117,120 B,13,16,18,20,38,39,40 and UAPA लगाया गया है.
भीमा-कोरेगांव हिंसा मामले में आज देश के कई शहरों में छापामारी की गयी. इस सिलसिले में पुलिस ने आज दिल्ली, मुंबई, रांची, हैदराबाद और गोवा में छापामारी की. वहीं दिल्ली हाईकोर्ट ने गौतम नवलखा के ट्रांजिट रिमांड पर रोक लगा दी है वे कल केस की सुनवाई तक हाउस अरेस्ट रहेंगे.
Jharkhand: Police conducts raid at location in Ranchi, in connection with Bhima-Koregaon violence case pic.twitter.com/nSpl5VWheR
— ANI (@ANI) August 28, 2018
Hyderabad: Hyderabad Police Task Force along with Pune Police conducts raids at three locations in connection with Bhima-Koregaon violence case pic.twitter.com/vRjmoeAwJN
— ANI (@ANI) August 28, 2018
फादर स्टेन स्वामी पर झारखंड में पत्थलगड़ी मामले में देशद्रोह का केस दर्ज कराया गया है. वहीं एक्टिविस्ट गौतम नवलखा और वरावरा राव को हिरासत में ले लिया गया है.
गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में महाराष्ट्र के पुणे जिले में भीमा कोरेगांव युद्ध की 200वीं सालगिराह के दौरान पुणे में दलित समूहों और दक्षिणपंथी हिंदू संगठनों के बीच हिंसा हुई थी, जिसकी आग पूरे महाराष्ट्र में फैल गयी थी.