नयी दिल्ली : केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गोपीनाथ मुंडे के सम्मान में दिल्ली और राज्यों की राजधानियों तथा संघशासित क्षेत्रों में राष्ट्रध्वज आज आधा झुका रहा. मुंडे का आज सुबह एक दुर्घटना में निधन हो गया.
गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, सरकार ने तय किया है कि आज दिल्ली में, राज्यों की राजधानियों में और संघशासित क्षेत्रों में राष्ट्रध्वज आधा झुका रहेगा. उन्होंने बताया कि जिस दिन मुंडे का अंतिम संस्कार होगा, उस दिन संस्कार वाली जगह भी राष्ट्रध्वज आधा झुका रहेगा.
मुंडे का अंतिम संस्कार उनके गृहस्थान महाराष्ट्र के बीड में बुधवार को होने की उम्मीद है. मुंडे जिस कार में सफर कर रहे थे, वह दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी. इस बीच गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मुंडे के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निधन से देश ने एक सक्षम नेता और प्रशासक खो दिया है. राजनाथ सिंह ने मुंडे के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की.