13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रगति मैदान में स्थापित होगा मेट्रो संकट प्रबंधन केंद्र

नयी दिल्ली : आपातकाल या किसी विध्वंसकारी गतिविधि की स्थिति में दिल्ली मेट्रो नेटवर्क और इसके यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर जल्द ही यहां प्रगति मैदान में एक शक्तिशाली नियंत्रण कक्ष और संकट प्रबंधन केंद्र की स्थापना होगी. अधिकारियों ने कहा कि प्रस्तावित नियंत्रण कक्ष और केंद्र की स्थापना रैपिड रेल परिवहन तंत्र को पैदा […]

नयी दिल्ली : आपातकाल या किसी विध्वंसकारी गतिविधि की स्थिति में दिल्ली मेट्रो नेटवर्क और इसके यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर जल्द ही यहां प्रगति मैदान में एक शक्तिशाली नियंत्रण कक्ष और संकट प्रबंधन केंद्र की स्थापना होगी.

अधिकारियों ने कहा कि प्रस्तावित नियंत्रण कक्ष और केंद्र की स्थापना रैपिड रेल परिवहन तंत्र को पैदा होने वाले किसी भी खतरे से निपटने के लिए की जाएगी. मेट्रो से हर रोज लगभग 25 लाख लोग सफर करते हैं. प्रस्तावित नियंत्रण कक्ष एवं केंद्र सीसीटीवी रिले मॉनिटर और टीवी सेट, समर्पित वायरलेस लिंक, टेलीफोन लाइनों जैसे अत्याधुनिक इलेक्‍ट्रॉनिक उपकरणों और सीआइएसएफ, दिल्ली पुलिस और गृह मंत्रालय के शीर्ष संकट प्रबंधकों के बैठने के लिए सीटों जैसी सुविधाओं से लैस होगा.

अब तक ऐसा ही एक संकट प्रबंधन केंद्र या युद्ध कक्ष यहां बाराखंबा रोड पर दिल्ली मेट्रो मुख्यालय में संचालित हो रहा है. लेकिन मेट्रो नेटवर्क के लिए भविष्य की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए केंद्र की स्थापना के लिए नया स्थान चुना गया है.

इस कार्य से जुडे एक अधिकारी ने कहा, मेट्रो तंत्र में कहीं भी आपातस्थिति पैदा होने के मामले में लोगों और संपत्ति के लिए कठिनाई की स्थिति में प्रगति मैदान स्टेशन परिसर के बहुत से लाभ हैं. इस तरह के केंद्र की स्थापना के लिए स्टेशन में बड़ी जगह है और यहां सडक मार्ग से आसानी से पहुंचा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें