नयी दिल्ली : लोकसभा में शुक्रवार को गैर-सरकारी कामकाज के तहत भारत में मृत्युदंड को समाप्त करने के प्रस्ताववाला एक निजी विधेयक पेश किया गया. सदन मेंशुक्रवार को कुल 128 निजी विधेयक पेश किये गये.
कांग्रेस के शशि थरूर ने भारत में मृत्युदंड को समाप्त करने के प्रस्ताववाला अपना निजी विधेयक पेश किया. भाजपा की दर्शना जरदोश ने निजी क्षेत्र के अस्पतालों में वसूले जानेवाले शुल्क को नियंत्रित करने के प्रावधानवाला ‘निजी स्वास्थ्य देखरेख क्षेत्र (फीस का विनियमन) विधेयक, 2017 पेश किया. माकपा के ए संपत ने प्रत्येक सरकारी, आवासीय, वाणिज्यिक और सांस्थानिक भवन में वर्षाजल के अनिवार्य संचयन और उससे संबंधित विषयों का उपबंध करनेवाले ‘वर्षाजल (संचयन और भण्डारण) विधेयक, 2017 को सदन में रखा.
भाजपा के सुनील कुमार सिंह ने भिक्षावृत्ति पर रोकथाम के प्रावधानवाला निजी विधेयक पेश किया. भाजपा के रमेश पोखरियाल ने लू और शीत लहर को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के प्रस्ताव वाला निजी विधेयक पेश किया. मीनाक्षी लेखी, सुशील कुमार सिंह, पूनम महाजन, निशिकांत दुबे, मुल्लापल्ली रामचंद्रन, ओम बिड़ला और असदुद्दीन ओवैसी समेत अन्य कई सदस्यों ने अपने निजी विधेयक पेश किये. शुक्रवार होने के कारण लोकसभा में गैर-सरकारी कामकाज हुआ.