नयी दिल्ली,: देश के विभिन्न हिस्सों में पूर्वोत्तर के लोगों के उत्पीडन को गंभीरता से लेते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज निर्देश दिया कि पूर्वोत्तर के लोगों की सुरक्षा किसी भी कीमत पर सुनिश्चित की जानी चाहिए.
गृह मंत्री के रुप में कार्यभार संभालने के कुछ ही घंटे बाद सिंह ने गृह मंत्रालय के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे पूर्वोत्तर के लोगों विशेषकर महानगरों में रह रहे पूर्वोत्तर के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करें. उनका उत्पीडन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
सरकारी सूत्रों ने बताया कि उनके आदेश के बाद गृह मंत्रालय जल्द ही उन सभी राज्यों को परामर्श भेजेगा, जहां पूर्वोत्तर के लोगों की संख्या अधिक है. परामर्श में पुलिस बलों को पूर्वोत्तर के लोगों के प्रति संवेदनशील करने के लिए कहा जाएगा. साथ ही उत्पीडन की किसी भी शिकायत को गंभीरता से लेने के लिए कहा जाएगा.गृह मंत्रालय राज्यों से कहेगा कि इस तरह के किसी भी उत्पीडन को जरा भी बर्दाश्त नहीं किया जाए और पूर्वोत्तर के लोगों के उत्पीडन की किसी भी शिकायत पर त्वरित कार्रवाई हो. उनकी सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किये जाएं.
राज्यों से यह भी कहा जाएगा कि वे पूर्वोत्तर के लोगों की संस्कृति, रीतियों और जीवन शैली को लेकर स्थानीय जनता को जानकारी देने और उनका सम्मान करने को लेकर नियमित गोष्ठियां और कार्यशालाएं आयोजित करे.