कोच्चि: कस्टम अधिकारियों ने तमिलनाडु निवासी चार यात्रियों को लगभग 250 ग्राम वजन वाले सोने के बटन निगलने के संदेह में गिरफ्तार किया है. ये यात्री यहां कुआलालंपुर से पहुंचे थे.
हिरासत में लिए गए चार यात्रियों में से तीन रामनाथनपुरम से हैं जबकि एक शिवगंगा से है. ये लोग कल रात मालिंडो विमानसेवा से यहां पहुंचे थे.उन्होंने काउंटर पर अपने पास सोना होने की जानकारी नहीं दी थी लेकिन कस्टम अधिकारियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले हस्तचलित मेटल डिटेक्टर से ये बच नहीं पाए.
कस्टम अधिकारियों ने कहा कि पूछताछ किए जाने पर चारों ने यह स्वीकार किया कि उन्होंने सोने से बनी बटन नुमा गोलियों को निगल लिया है. इन चारों लोगों को हरी पत्तेदार सब्जियां खिलाई जा रही हैं ताकि ये बटन जल्द इनके शरीर से बाहर निकाल सकें.