मुंबई : दिल्ली की रहने वाली 33 साल की एक महिला की महाराष्ट्र के पर्यटन स्थल माथेरान में सेल्फी लेते समय 500 फुट गहरी एक घाटी में गिरने से मौत हो गयी.
रायगढ़ जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय पाटिल ने बताया कि घटनाबुधवार शाम हुई, जब पीड़िता सरिता राममहेश चौहान माथेरान के लुइसा प्वाइंट पर सेल्फी लेते हुए घाटी में गिर गयी.
उन्होंने कहा कि महिला अपने पति और तीन बच्चों के साथ माथेरान आयी थी. एक दूसरे अधिकारी ने कहा कि शाम करीब साढ़े छह बजे परिवार लुइसा प्वाइंट घूमने गया.
वहां सब सेल्फी और तस्वीरें लेने लगे. लेकिन सेल्फी लेने के दौरान महिला फिसल गयी और गहरी घाटी में गिर गयी. घटना से स्तब्ध पीड़िता के परिवार वालों ने स्थानीय पुलिस से संपर्क किया, जिसके बाद एक बचाव अभियान शुरू किया गया.
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने एक स्थानीय समूह की मदद से आधी रात को महिला का शव बरामद किया. उन्होंने कहा कि एक नजदीकी अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद शव महिला के परिवार को सौंप दिया गया.