10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेटा लीक की खबरों का सीबीआई ने किया खंडन, कहा- अधिकारी के ईमेल से लीक नहीं हुई सूचना

नयी दिल्ली : सीबीआई ने सोमवार को उन खबरों को खारिज कर दिया कि संदिग्ध हैकिंग या द्वेषपूर्ण कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के कारण उसके पूर्व संयुक्त निदेशक राजीव सिंह के अधीन किसी भी मामले की जांच से कोई समझौता हुआ. सीबीआई ने कहा कि सिंह के आधिकारिक ईमेल खाते में एक स्पैम मैसेज आने के कारण […]

नयी दिल्ली : सीबीआई ने सोमवार को उन खबरों को खारिज कर दिया कि संदिग्ध हैकिंग या द्वेषपूर्ण कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के कारण उसके पूर्व संयुक्त निदेशक राजीव सिंह के अधीन किसी भी मामले की जांच से कोई समझौता हुआ. सीबीआई ने कहा कि सिंह के आधिकारिक ईमेल खाते में एक स्पैम मैसेज आने के कारण वह सतर्क हो गयी जो उनके निजी खंड में आया था.

एजेंसी ने कहा कि 17 मई को सीबीआई के एक ईमेल खाते जो कि बैंकिंग सुरक्षा एवं धोखाधड़ी प्रकोष्ठ के संयुक्त निदेशक को आवंटित थी और ‘निष्क्रिय’ बताया जा रहा है. एजेंसी के अधिकारियों के अनुसार स्पैम संदेश 30,000 से ज्यादा लोगों को भेजा गया. उसमें कहा गया कि संदेश भेजने वाले नार्वे का रहने वाला है और यह उस व्यक्ति का सौभाग्य है कि उसे यह ईमेल मिला.

ईमेल आगे दूसरों को भेजने को भी कहा गया. एजेंसी ने कहा, ‘मामला तत्काल सीबीआई के सिस्टम्स डिवीजन के संज्ञान में लाया गया. सिस्टम्स डिवीजन ने नेशनल इंफोर्मेटिक्स सेंटर (एनआईसी) से संपर्क किया जो सीबीआई के आधिकारिक ईमेल का संचालन करता है. एनआईसी ने बताया कि ईमेल पर अकेली संदिग्ध गतिविधि को देखते हुए उसी दिन ईमेल खाता तत्काल एवं स्वत: रूप से बंद कर दिया गया.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें