नयी दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री के रुप में शपथ लेने के लिये आयोजित समारोह में पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे.
कांग्रेस अध्यक्ष ने नरेन्द्र मोदी को 20 मई को उनके भाजपा संसदीय दल और राजग का नेता चुने जाने के बाद बधाई दी थी. सोनिया कांग्रेस नेतृत्व वाले संप्रग गठबंधन की भी नेता हैं. राहुल ने हाल में सम्पन्न लोकसभा चुनाव में पार्टी का नेतृत्व किया था. इस चुनाव में पार्टी को भारी पराजय का सामना करना पडा.