नयी दिल्ली: दिल्लीवासियों को आज गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी में बारिश होने की संभावना जतायी जा रही है. मौसम विभाग के अधिकारी ने यह जानकारी दी है.
बता दें कि दिल्ली का न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के सामान्य तापमान से दो डिग्री सेल्सियस अधिक था. वहीं आर्द्रता का स्तर 71 फीसदी दर्ज किया गया. अधिकारी ने बताया कि मौसम वैज्ञानिकों ने आज दोपहर में बारिश की संभावना जाहिर की है. अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. कल अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.