13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्रोन से पहुंचा पिज्जा, पुलिस ने मांगी सफाई

मुंबई: मुंबई पुलिस पिज्जा पहुंचाने के लिए देश में पहली बार मानवरहित ड्रोन का इस्तेमाल करने वाले शहर के पिज्जा आउटलेट से सफाई मांगेगी कि उसने यह प्रयोग करने से पहले उसे सूचना क्यों नहीं दी. पुलिस हवाई यातायात नियंत्रक से भी पूछेगी कि क्या फ्रांसिस्को पिज्जेरिया ने उनसे इस बारे में पूछा था.एक एटीसी […]

मुंबई: मुंबई पुलिस पिज्जा पहुंचाने के लिए देश में पहली बार मानवरहित ड्रोन का इस्तेमाल करने वाले शहर के पिज्जा आउटलेट से सफाई मांगेगी कि उसने यह प्रयोग करने से पहले उसे सूचना क्यों नहीं दी.

पुलिस हवाई यातायात नियंत्रक से भी पूछेगी कि क्या फ्रांसिस्को पिज्जेरिया ने उनसे इस बारे में पूछा था.एक एटीसी अधिकारी ने संपर्क करने पर बताया कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है कि आउटलेट से उनसे इजाजत ली थी या नहीं.

हालांकि अधिकारी ने स्पष्ट कहा, ‘‘ नियमानुसार ऐसी किसी भी उडान से पहले इजाजत लेने की आवश्यकता होती है.’’ अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (मध्य क्षेत्र) मधुकर पांडे ने कहा, ‘‘ हम रिमोट कंट्रोल से हवा में उडने वाली हर वस्तु को लेकर बहुत संवदेनशील हैं. हम आउटलेट प्रशासन से निश्चित ही पूछेंगे कि उसने ऐसा करने से पहले हमें सूचित क्यों नहीं किया.

हम ड्रोन परीक्षण संबंधी पूरी जानकारी हासिल करेंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हम एटीसी से भी पूछेंगे कि क्या आउटलेट ने उससे विचार विमर्श किया था. हम सभी पहलुओं को देखने के बाद आगे की कार्रवाई के संबंध में निर्णय लेंगे.’’ सूत्रों के अनुसार शहर पर आतंकवादी हमले का खतरा है और पुलिस के पास उपलब्ध जानकारियां बताती हैं कि आतंकवादी संगठन पैराग्लाइडिंग और मानवरहित ड्रोन का इस्तेमाल करके हमला कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें