17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO : तमिलनाडु में कॉपर प्‍लांट के विरोध में हिंसक प्रदर्शन, 9 की मौत, 20 घायल, सीएम ने की मुआवजे की घोषणा

तूतीकोरन : पिछले एक महीने से वेदांता की स्टरलाइट कॉपर यूनिट को बंद करने की मांग को लेकर हो रहा प्रदर्शन मंगलवार को हिंसक हो गया. हिंसा में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 लोग घायल बताये जा रहे हैं. * प्रदर्शन के दौरान मारे गए लोगों के परिवार को […]

तूतीकोरन : पिछले एक महीने से वेदांता की स्टरलाइट कॉपर यूनिट को बंद करने की मांग को लेकर हो रहा प्रदर्शन मंगलवार को हिंसक हो गया. हिंसा में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 लोग घायल बताये जा रहे हैं.

* प्रदर्शन के दौरान मारे गए लोगों के परिवार को 10 लाख की मदद

तूतिकोरिन में प्रदर्शन के दौरान मारे गए लोगों के परिवार के लिए मुख्‍यमंत्री ने मुआवजे की घोषणा कर दी है. मारे गये लोगों के परिवार वालों को 10 लाख रुपये की मदद दी जाएगी. जबकि घायलों को 3 लाख रुपये दिया जाएगा. इसके साथ ही मुख्‍यमंत्री ने मृतकों के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी घोषणा की.

* जांच के लिए जांच आयोग का होगा गठन

इधर मुख्‍यमंत्री ने तूतिकोरिन में प्रदर्शन को लेकर कड़ा एक्‍शन लिया है. सीएम ने घटना की जांच के लिए जांच आयोग के गठन की घोषणा की है.

* पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प

पुलिस सूत्रों ने बताया कि संयंत्र की तरफ बढ़ने से रोके जाने कारण प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया और पुलिस के वाहनों को पलट दिया. उन्होंने बताया कि मद्रास उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार इकाई को सुरक्षा प्रदान करने के लिए क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है. रैली निकालने की अनुमति न मिलने पर प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाकर्मियों को खदेड़ने की कोशिश की और नारेबाजी करने लगे.

पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारी पथराव करने लगे और पुलिस वाहन को पलट दिया. इसके बाद पुलिस ने उन्हें तितर बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. उन्होंने बताया कि पथराव की घटना में बीस से अधिक लोगों को मामूली चोट आयी और कुछ वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. इसके बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल है. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि संबंधित इकाई की वजह से क्षेत्र में भूजल प्रदूषित हो रहा है.

* प्रदर्शन के दौरान प्रभावित हुए लोगों से मिलेंगे स्टालिन

डीएम नेता एम.के. स्टालिन बुधवार को हिंसा प्रभावित तूतिकोरिन का दौरा करेंगे. उन्‍होंने संवाददाता सम्‍मेलन में बताया कि वो बुधवार को हिंसा प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगे और प्रभावित लोगों से भी मिलेंगे. उन्‍होंने विरोध प्रदर्शन में हिस्‍सा लेने की भी बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें