रायपुर : छत्तीसगढ़ में माओवादियों के हमले से बिना डिगे विपक्षी कांग्रेस जल्दी अपनी ‘परिवर्तन यात्रा’ को जिराम घाटी के पास केसलुर गांव से शुरु करेगी. जिराम घाटी में ही कांग्रेस नेताओं के काफिले पर 25 मई को नक्सलियों ने हमला कर दिया था.
कांग्रेस कार्यकर्ता हमले में मारे गये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नंद कुमार पटेल, उनके बेटे दिनेश, पूर्व नेता प्रतिपक्ष महेंद्र कर्मा और पूर्व विधायक उदय मुदलियान समेत अन्य को 6 जून को सभी जिला मुख्यालयों पर श्रद्धांजलि देंगे. सभी प्रखंड मुख्यालयों पर 7 जून को श्रद्धांजलि दी जाएगी लेकिन बस्तर संभाग के माओवाद प्रभावित सुदूर ब्लॉकों में यह कार्यक्रम नहीं आयोजित किया जाएगा जिनमें बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर, सुकमा और कांकेर जिले शामिल हैं.
नक्सली हमले में 28 लोगों की मौत हो गयी थी और पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्या चरण शुक्ल समेत 36 लोग घायल हो गये. कांग्रेस महासचिव बी के हरिप्रसाद ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम उसी स्थान से बहुत जल्दी परिवर्तन यात्रा फिर से शुरु करेंगे जहां इसे छोड़ा गया था. यात्रा प्रदेश की राजधानी रायपुर में समाप्त होगी.’’उन्होंने कहा कि रैली केसलुर से नये अवतार में शुरु होगी.