देहरादून: उत्तराखंड में करारी हार के बाद कांग्रेस नेताओं के एक दूसरे पर सार्वजनिक रुप से हमला करने और दोषारोपण करने को संज्ञान में लेते हुए पार्टी की राज्य इकाई ने आज उन्हें अपना आपा न खोने और संयम बरतने की सलाह दी.
प्रदेश कांग्रेस की अनुशासन समिति के प्रमुख और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने कहा, ‘हमें पराजय से अपना आपा नहीं खोना चाहिये। हमें जनादेश को आदर के साथ स्वीकार करना चाहिये और एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करने से बचना चाहिये.
’प्रताप का यह बयान प्रदेश के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत द्वारा अपनी मंत्रिमंडलीय सहयोगी और हाल में भाजपा में शामिल हो गये सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत पर पौडी लोकसभा सीट में कांग्रेस के लिये मन से प्रचार न करने का आरोप लगाने के बाद आया है.
गौरतलब है कि हरक सिंह रावत पौडी सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी थे और भाजपा के दिग्गज नेता भुवन चंद्र खंडूरी के खिलाफ बडे अंतर से चुनाव हार गये. उन्होंने कहा, ‘किसी भी मसले को उठाने और उस पर चर्चा करने के लिये पार्टी फोरम है और एक दूसरे के खिलाफ गैर जिम्मेदाराना बयान जारी करने से बचना चाहिये.